Connect with us

Saudi Arab

हो गया पूरे तरके से सऊदीकरण अब कोई भी गैर प्रवासी , सऊदी जाकर नहीं कर पॉयेगा इन क्षेत्रों में काम

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 05T173247.280

सऊदी जनशक्ति मन्त्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा देश के फ़िल्म उद्योग में

सऊदी करण के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है। इसमें सऊदी करण करने के हवाले से सभी सवालों के जवाब पर आधारित है।

Advertisement

अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में सिनेमा हॉल औऱ उनसे जुड़े सभी गतिविधियों सऊदियो के लिए ही होगी।

टिकट को जारी करना सिनेमा घर मे खाने पीने की चीज़ो को बेचना सिनेमा हॉल में रिटेल के सौदे और निगरानी के सारे काम

सऊदी लोग ही करेंगे। इस हवाले से 100% सऊदीकरण किया जाएगा।

Advertisement

cenimaacopy

कुछ कारोबारों में विदेश के लोग भी काम कर सकेंगे।

474226 510816206

जैसे कि फ़िल्म प्रोजेक्टर ऑपरेटर, साउंड ऑपरेटर, फ़िल्म के टेक्नीशियन, सीनियर शेफ़, सहायक शेफ़, वेटर औऱ रेस्टोरेंट के अधिकारी वग़ैरा दूसरे देशों के नागरिक हो सकते हैं।

जन शक्ति मन्त्रालय के द्वारा लगाई गई पाबन्दी की किसी भी फ़िल्म एजेंसी में पंद्रह प्रतिशत से ज़्यादा से ज़्यादा विदेशी नागरिक नही हो सकते हैं। अगर किसी भी एजेंसी के अन्दर दस से कम कर्मचारी होंगे तो इस तरह की स्थिति में एक विदेशी कर्मचारी को रखा जा सकता है।

Advertisement

1160086 1934780605

दूसरे चरण में सिनेमा हॉल और सम्बंधित और सम्बंधित गतिविधियों को अंजाम देने के लिए 50 प्रतिशत तकनीक के प्रोफेशन सऊदी लोगो के लिए खास हों

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *