Connect with us

Saudi Arab

रियाद के गवर्नर बना रहे इतने सारे खास तरह के पार्क, इन सुविधाओं से पार्क होगा लैस

E5dgZ0EXMAAncmr

गवर्नर रियाद शहज़ादा फैसल बिन बन्दर ने रविवार को रियाद में 7 सार्वजनिक पार्कों का उद्घाटन किया गया है।

सरकारी न्युज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद म्युनिसिपैलिटी के द्वारा 75 हज़ार वर्गमीटर के क्षेत्र में अल नखिल,

Advertisement

अल नसीम, बद्र, मगरिबी लेबन, अल बिल्सीम औऱ अल ननज़ला पार्क तैयर कराए हैं। राजधानी में जिंदगी की गुणवत्ता को ऊंचा करना होगा।

Advertisement

रियाद के मेयर शहज़ादा फैसल बिन अयाफ का कहना है कि यह सातों पार्क ग्रीन रियाद प्रोग्राम का हिस्सा हैं।

उन्होंने बताया कि आने वाले 6 महीनों के दौरान अन्य 14 पार्कों का उद्घाटन किया जाएगा।

1160021 491671420

इस मौके पर रियाद के गवर्नर और दर्शकों ने नए पार्क पर एक दस्तावेजी फ़िल्म को देखा उद्घाटन समारोह वर्चुअल रहा है।

Advertisement

इसके अलावा जद्दा म्युनिसिपैलिटी के द्वारा कहा गया है कि अमीर माजिद पार्क वॉकिंग ट्रैक का 99 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है।

पार्क में 80 लाख रियाल की लागत से 120,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में विकसित किया गया है।

पार्क के अंदर करीब 2 हज़ार मीटर का लम्बा वॉकिंग ट्रैक बनाया गया है और यहाँ पर हरियाली का भी खास इंतेज़ाम है।

Advertisement

लोग इस हसीन माहौल में वॉक करना पसंद करते हैं।

Advertisement