Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में घरो की कीमत में हुई बढ़ोतरी इस साल सबसे जयदा बिके है घर

Face1 07 05T191203.634

इंडस्ट्री की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में आवास की बिक्री को’रोना म’हामारी के वैश्विक स्तर पर

पहली वाली स्तर पर बहाल होकर पिछले पांच सालों में अपने शीर्ष स्तर पर पहुंच चुकी है।

Advertisement

अरब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़ मार्गिज़ की दर में बढोत्तरी से सऊदी सरकार को वीज़न 2030 के एक हिस्से के तौर पर घर के स्वामित्व के लक्ष्यों पहुंचने में भी मदद मिल सकेगी।unnamed 6

नाइट फ्रैंक में मध्य पूर्व अनुसंधान के प्रमुख फैसल दुर्रानी के द्वारा बयान जारी करते हुए बयान में बताया गया है

कि इस वक़्त घर के स्वामित्व को हासिल करने को में 60 प्रतिशत के साथ सरकार पहले ही अपने 2020 के लक्ष्य 8 प्रतिशत से अधिक कर चुकी है

1 699

और वह 2030 तक घर के स्वामित्व को 70 प्रतिशत हासिल करने में कामयाब है।

Advertisement

उन्होंने ने कहा कि एक लाख 15 हज़ार ट्रांजेक्शन में बिक्री की मात्रा जनवरी और मई के बीच 2019 में इस अवधि के बराबर है

210317044225YPAU

जनवरी से मई 2018 के मुकाबले में 49 प्रतिशत ज़्यादा है। 2021 की पहली त्रिमाहि में विला और टाउन हाउस की खरीदारी के लिए समग्र रूप से 38 हज़ार 285 मार्गिज़ जारी किए गए थे।

 

Advertisement

जिसकी कुल कीमत 48 अरब रियाल है। याद रहे कि सऊदी आवास मन्त्रालय और रियल स्टेट डेवलपमेंट फ़ंड के द्वारा मकानों के निर्माण प्लाट के आवंटन और वित्तीय सहायता के लिए 2017 में सकनी प्रोग्राम को शुरू किया गया है।

Advertisement