ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट फंड की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की पहली तिमाही के दौरान प्राइवेट सेक्टर में प्रवेश करने वाले नए सऊदी कर्मचारियों की तादाद 1 लाख़ 21000 हो चुकी है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक प्राइवेट क्षेत्र में सभी कर्मचारियों का अनुपात बढ़ने के बाद 22.75% हो चुका है जबकि पिछली तिमाही के दौरान यह अनुपात केवल 20.37% ही था।
इंश्योरेंस और वित्तीय क्षेत्रों में सऊदी कर्मचारियों की दर 83.1% है जो कि अन्य क्षेत्रों के मुकाबले में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड की गई है जबकि 42.42% सऊदी निर्माण थोक व्यापार और कार मरम्मत के कारोबार से जुड़े हुए हैं।
आर्थिक विविधीकरण की तरफ बढ़ते हुए रुझान और नई नस्ल के लिए काम के मौके पैदा करने की जरूरत को देखते हुए खाड़ी देशों की कोशिश यह है कि विभिन्न क्षेत्रों में अपने नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा नौकरियों के मौके प्रदान करें।
इस साल की पहली तिमाही के आखिर तक प्राइवेट क्षेत्रों में सऊदी नागरिकों के औसत वेतन 5957 रियाल हो चुके है
सऊदी मर्दों का वेतन 6767 में आई है जबकि यहां की महिलाओं का वेतन 4591 है।
पिछले साल के मुकाबले में इस साल की पहली तिमाही के दौरान सोशल इंश्योरेंस लेने वाले उपयोगकर्ताओं की तादाद में 5.45% की बढ़ोतरी देखी गई है जबकि सोशल इंश्योरेंस लेने वाले विदेशी उपयोगकर्ताओं की तादाद में 0.4 प्रतिशत की कमी देखी गई है।