Connect with us

Saudi Arab

भरतीय कामगारों को अब और कम मिलेगी सऊदी में नौकरी ,प्राइवेट कम्पनियो में सऊदी के नागरिको की हुई बढ़ोतरी ,

Indian workers in the Gulf 1

ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट फंड की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की पहली तिमाही के दौरान प्राइवेट सेक्टर में प्रवेश करने वाले नए सऊदी कर्मचारियों की तादाद 1 लाख़ 21000 हो चुकी है।

1617306795071

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक प्राइवेट क्षेत्र में सभी कर्मचारियों का अनुपात बढ़ने के बाद 22.75% हो चुका है जबकि पिछली तिमाही के दौरान यह अनुपात केवल 20.37% ही था।

Advertisement

 

इंश्योरेंस और वित्तीय क्षेत्रों में सऊदी कर्मचारियों की दर 83.1% है जो कि अन्य क्षेत्रों के मुकाबले में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड की गई है जबकि 42.42% सऊदी निर्माण थोक व्यापार और कार मरम्मत के कारोबार से जुड़े हुए हैं।

qatar workers

आर्थिक विविधीकरण की तरफ बढ़ते हुए रुझान और नई नस्ल के लिए काम के मौके पैदा करने की जरूरत को देखते हुए खाड़ी देशों की कोशिश यह है कि विभिन्न क्षेत्रों में अपने नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा नौकरियों के मौके प्रदान करें।

Advertisement

1154916 620530342

इस साल की पहली तिमाही के आखिर तक प्राइवेट क्षेत्रों में सऊदी नागरिकों के औसत वेतन 5957 रियाल हो चुके है

सऊदी मर्दों का वेतन 6767 में आई है जबकि यहां की महिलाओं का वेतन 4591 है।

पिछले साल के मुकाबले में इस साल की पहली तिमाही के दौरान सोशल इंश्योरेंस लेने वाले उपयोगकर्ताओं की तादाद में 5.45% की बढ़ोतरी देखी गई है जबकि सोशल इंश्योरेंस लेने वाले विदेशी उपयोगकर्ताओं की तादाद में 0.4 प्रतिशत की कमी देखी गई है।

Advertisement