Connect with us

Saudi Arab

रियाद पुलिस ने ATM तोड़कर पैसे चुराने वाले भारतीय को किया गिरफ्तार, चोर ने बताया चोरी के पीछे की ये बड़ी वजह, पुलिस वाले भी सुनकर हुए भावुक

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 07T174333.720

रियाद पुलिस के प्रवक्ता मेजर खालिद अल क्रीडिस का कहना है कि कानून लागू करने वाले एजेंसी के अधिकारियों के द्वारा बैंक एटीएम को तोड़कर उसे रकम चुराने की कोशिश करने वाले भारतीय को गिरफ्तार कर लिया गया है।

01 10

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के द्वारा रीजनल पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया गया है कि रियाद पुलिस के क्राइम कंट्रोल यूनिट के द्वारा एक इलाके में एटीएम को तोड़कर इसमें मौजूद रकम चुराने के आरोप में भारतीय नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

atm 1524870 1920 ATM generic 16bf09fbae4 medium

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 50 साल के करीब है जिसके खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करते हैं उन्हें आगे की तहकीकात के लिए है पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के एजेंसी के हवाले कर दिया गया है जहां पर इस केस को आगे बढ़ाते हुए मुकदमे को फौजदारी अदालत ने भेजा जाएगा और इस मामले की सुनवाई की जाएगी

Advertisement