Connect with us

Saudi Arab

ज़ारी हुआ सऊदी सरकार का नया फरमान, इन जगहों पर अभी भी लागू होंगे ये सख्त नियम

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 07T173838.661

सऊदी अरब में नगर पालिका और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल वसीम का कहना है कि शादी हॉल रेस्टोरेंट और कॉफी शॉप में वैक्सिन की दोनों खुराक लगवाने वाले लोग ही दाखिल हो सकते हैं इन सभी जगहों पर मास्क की पाबंदी करना अनिवार्य होगा।

2863396 2036072338 1

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के द्वारा ग्रामीण मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से इस संबंध में कहा गया है कि आंतरिक मंत्रालय की तरफ से कोरोना एसओपी में नरमी करने का ऐलान वैक्सिन की दोनों खुराक लगवाने वाले लोगों के लिए किया गया है।

Advertisement

Copy of 993370 01 08 1590845136816 17265c25fb1 large

ग्रामीण मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में शादी और रेस्टोरेंट और कॉफी शॉप के लिए निर्धारित किए जाने वाले नियम और शर्तों को जारी किया गया है और सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है। मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक शादी और कॉफी शॉप में काम करने वाले और वहां पर आने वाले लोगों के लिए पहली शर्त वैक्सिन की रखी गई है वैक्सिन की दोनों खुराक लगवाना अनिवार्य होगा जबकि शादी हॉल में मास्क की पाबंदी करना भी बेहद जरूरी है।

 

प्रवक्ता का संबंध में कहना था कि शादी हॉल के प्रशासन को चाहिए कि वह हॉल के विभिन्न जगहों पर लगातार सैनीटाइजिंग का काम जारी रखें जबकि मास्क की पाबंदी भी ज़रूरी है और हॉल में ताजा हवा को भी सुनिश्चित किया जा सके।

Advertisement