सऊदी अरब में नगर पालिका और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल वसीम का कहना है कि शादी हॉल रेस्टोरेंट और कॉफी शॉप में वैक्सिन की दोनों खुराक लगवाने वाले लोग ही दाखिल हो सकते हैं इन सभी जगहों पर मास्क की पाबंदी करना अनिवार्य होगा।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के द्वारा ग्रामीण मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से इस संबंध में कहा गया है कि आंतरिक मंत्रालय की तरफ से कोरोना एसओपी में नरमी करने का ऐलान वैक्सिन की दोनों खुराक लगवाने वाले लोगों के लिए किया गया है।
ग्रामीण मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में शादी और रेस्टोरेंट और कॉफी शॉप के लिए निर्धारित किए जाने वाले नियम और शर्तों को जारी किया गया है और सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है। मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक शादी और कॉफी शॉप में काम करने वाले और वहां पर आने वाले लोगों के लिए पहली शर्त वैक्सिन की रखी गई है वैक्सिन की दोनों खुराक लगवाना अनिवार्य होगा जबकि शादी हॉल में मास्क की पाबंदी करना भी बेहद जरूरी है।
प्रवक्ता का संबंध में कहना था कि शादी हॉल के प्रशासन को चाहिए कि वह हॉल के विभिन्न जगहों पर लगातार सैनीटाइजिंग का काम जारी रखें जबकि मास्क की पाबंदी भी ज़रूरी है और हॉल में ताजा हवा को भी सुनिश्चित किया जा सके।