मानवीय अधिकारों के वैश्विक संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच के द्वारा बताया गया है कि तुर्की के अधिकारी ईरान से आने वाले अफगानिस्तान शरणार्थियों को तुर्की पहुंचते उनहे हिंसक तरीके से वापस भेज रहे हैं।
अरब न्यूज के मुताबिक ह्यूमन राइट्स वॉच के द्वारा बताया गया है कि यह काम अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है और इसके नतीजे में कुछ परिवार अलग भी हो गए हैं अफगानिस्तान के 6 लोग जिनमें से 5 को वापस भेज दिया गया था के द्वारा ह्यूमन राइट्स वॉच को बताया गया कि तुर्की फौजियों के द्वारा उन्हें और उनके साथ ही यात्रियों को हिंसा का निशाना बनाया गया है।
एचआरडब्ल्यू के सीनियर परामर्शदाता बेलकिस ने बताया कि तुर्की फौजी अफगानिस्तान को गैरकानूनी तरीके से बदसलूकी कर रहे हैं जबकि उन्हें गैर कानूनी तौर पर वापस भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यूरोपीय यूनियन के सदस्य देश को तुर्की को अफगानिस्तान नागरिको के लिए तीसरा सुरक्षित देश नहीं समझना चाहिए अफगानिस्तान के नागरिक के देश से जबरी वापसी को निलंबित कर देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि तुर्की के रास्ते यूरोपीय यूनियन में दाखिल होने वाले अफगानिस्तान के नागरिकों को प्रभावी तौर पर पनाह मिलने की प्रक्रिया और उनकी पहुंच हासिल हो।