Connect with us

Saudi Arab

तुर्की के बेरहम फौजियों ने अफगानिस्तान के शरणार्थियों पर पहले ज़ुल्म ढाया मारा पीटा और जबरन भेज दिया वापस

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 07T172421.033

मानवीय अधिकारों के वैश्विक संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच के द्वारा बताया गया है कि तुर्की के अधिकारी ईरान से आने वाले अफगानिस्तान शरणार्थियों को तुर्की पहुंचते उनहे हिंसक तरीके से वापस भेज रहे हैं।

image image

अरब न्यूज के मुताबिक ह्यूमन राइट्स वॉच के द्वारा बताया गया है कि यह काम अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है और इसके नतीजे में कुछ परिवार अलग भी हो गए हैं अफगानिस्तान के 6 लोग जिनमें से 5 को वापस भेज दिया गया था के द्वारा ह्यूमन राइट्स वॉच को बताया गया कि तुर्की फौजियों के द्वारा उन्हें और उनके साथ ही यात्रियों को हिंसा का निशाना बनाया गया है।

Advertisement

1258841 345952527

एचआरडब्ल्यू के सीनियर परामर्शदाता बेलकिस ने बताया कि तुर्की फौजी अफगानिस्तान को गैरकानूनी तरीके से बदसलूकी कर रहे हैं जबकि उन्हें गैर कानूनी तौर पर वापस भेजा जा रहा है।

turkey syria 1280x720 1

उन्होंने कहा कि यूरोपीय यूनियन के सदस्य देश को तुर्की को अफगानिस्तान नागरिको के लिए तीसरा सुरक्षित देश नहीं समझना चाहिए अफगानिस्तान के नागरिक के देश से जबरी वापसी को निलंबित कर देना चाहिए।

thediplomat 2016 01 21 13 03 53

उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि तुर्की के रास्ते यूरोपीय यूनियन में दाखिल होने वाले अफगानिस्तान के नागरिकों को प्रभावी तौर पर पनाह मिलने की प्रक्रिया और उनकी पहुंच हासिल हो।

Advertisement

https3A2F2Fs3 ap northeast 1.amazonaws.com2Fpsh ex ftnikkei 3937bb42Fimages2F52F32F32F32F36643335 1 eng GB2F2021 09 21T175809Z 1073935524 RC24AP9DPXNF RTRMADP 3 WORLD MIGRANTS TIMELINE 2021