Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में आयोजनों के लिए कोरोना पाबन्दी को हटाया गया, जनता ने फैसले का किया दिल से स्वागत

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 07T132452.263

कोरोना की वजह से सामने आने वाले निस्वार्थ जज्बे को सऊदी अरब में भी बहुत याद किया जाएगा।

1259201 1359094095 1

करोना कि वैश्विक महामारी के फैलाव को सीमित रखने के लिए सामाजिक समारोह शादी समारोह और पार्टी वगैरह पर बड़ी हद तक पाबंदी लगाई गई थी।

Advertisement

 

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक एक लंबे समय तक लोगों ने महसूस किया है कि वह कौन से ऐसे काम है जिन को अंजाम देने के काबिल नहीं थे कोरोनावायरस की वजह से आम लोगों ने पहले की तरह अपनी जिम्मेदारियों की तादाद में कमी कर दी थी।

1553189

सामाजिक आयोजन में करने पर लगी पाबंदी को खत्म करने का ऐलान सुनते ही स्कूल के एक रिटायर्ड प्रिंसिपल जिनका नाम हामिद सादिक अल बकरी ने सुकून की सांस ली है इसके पहले उन्होंने सीमित तादाद में मेहमानों के साथ अपने बेटे की शादी के आयोजन की तैयारी कर ली थी।

Advertisement

C2O4GHFPYNKCHLRF7GR4MAB43I

उन्होंने अरब न्यूज़ के साथ बात करते हुए बताया कि यह ऐलान सुनने के बाद मुझे लगता है कि मैं दुनिया में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हूं क्योंकि इसका मतलब यह होता है कि मेरा देश कोरोनावायरस से मुकाबला करने में कामयाब हो चुका है।

2863396 2036072338

उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोरोना महामारी के प्रभाव को मुमकिन सिमा तक कम से कम करने की महान कोशीश में सऊदी नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों की भी कोशिश शामिल है।

Advertisement