कोरोना की वजह से सामने आने वाले निस्वार्थ जज्बे को सऊदी अरब में भी बहुत याद किया जाएगा।
करोना कि वैश्विक महामारी के फैलाव को सीमित रखने के लिए सामाजिक समारोह शादी समारोह और पार्टी वगैरह पर बड़ी हद तक पाबंदी लगाई गई थी।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक एक लंबे समय तक लोगों ने महसूस किया है कि वह कौन से ऐसे काम है जिन को अंजाम देने के काबिल नहीं थे कोरोनावायरस की वजह से आम लोगों ने पहले की तरह अपनी जिम्मेदारियों की तादाद में कमी कर दी थी।
सामाजिक आयोजन में करने पर लगी पाबंदी को खत्म करने का ऐलान सुनते ही स्कूल के एक रिटायर्ड प्रिंसिपल जिनका नाम हामिद सादिक अल बकरी ने सुकून की सांस ली है इसके पहले उन्होंने सीमित तादाद में मेहमानों के साथ अपने बेटे की शादी के आयोजन की तैयारी कर ली थी।
उन्होंने अरब न्यूज़ के साथ बात करते हुए बताया कि यह ऐलान सुनने के बाद मुझे लगता है कि मैं दुनिया में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हूं क्योंकि इसका मतलब यह होता है कि मेरा देश कोरोनावायरस से मुकाबला करने में कामयाब हो चुका है।
उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोरोना महामारी के प्रभाव को मुमकिन सिमा तक कम से कम करने की महान कोशीश में सऊदी नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों की भी कोशिश शामिल है।