Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब ने सभी एयरपोर्ट को 100% गुंजाइश के साथ चलाने का दिया निर्देश, सभी पाबंदिया हटी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 07T130831.150

सऊदी अरब के जनरल अथॉरिटी ऑफ सिविल एविएशन के द्वारा देश के सभी एयरपोर्ट को 100% गुंजाइश के साथ चलाना शुरू कर दिया गया है। गागा की वेबसाइट पर जारी किए गए बयान में बताया गया है कि अथॉरिटी के द्वारा देश के एयरपोर्ट को पूरी गुंजाइश के साथ चलाने के संबंध में सभी एयरलाइन को निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

रविवार से देश के सभी एयरपोर्ट को उनकी 100% गुंजाइश के साथ चलाना शुरू कर दिया गया है खयाल है कि सऊदी अरब में रविवार से एसओपी में नरमी करने के फैसले को लागू करना जारी कर दिया गया हैं।

Advertisement

200421183759FSZS

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय के द्वारा इस संबंध में विभिन्न फैसले पर शाही मंजूरी का ऐलान कर दिया गया है। आंतरिक मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया कि रविवार से खुले और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने की पाबंदी नहीं रह जाएगी हालांकि बंद जगहों पर मांस लगाना जरूरी होगा।

02e41d31 a1e0 4bca 9fa2

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन की दो ख़ुराक ली होगी उनके लिए कई तरह की छूट करने का फैसला किया गया है मस्जिद अल हराम में पूरी गुंजाइश के साथ दो खुराक लेने वाले लोगों को आने की इजाजत दी गई है हालांकि उन्हें तवककलना और एतमरना एप्लीकेशन दिखाना होगा।

hajj 1200

आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक मस्जिद अल हराम में मौजूदगी के दौरान सभी ज़ायरीन को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

Advertisement