Connect with us

Saudi Arab

वैक्सीन की 12 डोज़ लेने वाला भारतीय आखिरकार पकड़ा गया, इतनी डोज़ लेने की चौकाने वाली वजह बताइ

Facebook Ad 1200x628 px 65

इंडिया की रियासत बिहार से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति जिनका नाम ब्रह्मदेव मंडल है ने पिछले साल फरवरी के महीने में कोरो’ना वैक्सिन की पहली डोज़ ली थी। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने कोरोना वैक्सिन की पहली डोज़ ली थी तो बरसों पुराना उनके घुटनों का दर्द काफी हद तक ठीक हो गया था।

image 1

ब्रह्मदेव बिहार से हैं और वह एक रिटायर्ड क्लर्क हैं उन्होंने बताया कि जब उन्होंने वैक्सिन की दूसरी खुराक ली तो उन्हें छड़ी के सहारे की जरूरत पढ़ना बंद हो गई थी। उन्होंने यह महसूस किया कि कोरो’ना वैक्सिन की पहली और दूसरी खुराक से उन्हें काफी ज्यादा फायदा हुआ है और बरसों की परेशानी उनकी दूर हो गई है इसलिए उन्होंने यह फैसला किया कि अब वह हर महीने कोरो’ना वैक्सिन की एक डोज़ लिया करेंगे।

Advertisement

 

ब्रह्मदेव ने जाने कैसे सिस्टम को इतना बड़ा चकमा दिया था। कोरोना वैक्सीन की 12 खुराक लेने के बाद आखिरकार वह पकड़े गए थे। वैक्सीनेशन के सिस्टम का गलत इस्तेमाल करने के जुर्म में उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

3010771 759257134

ब्रह्मदेव ने अपने बयान में कहा कि कोरोना वैक्सिन मेरे लिए एक इलाज के तौर पर था और यह मेरे बेहतर स्वास्थ्य के लिए एक रास्ता था मुझे मालूम है कि मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगा कानून का सहारा लूंगा।

Advertisement

 

ब्रह्मदेव के घर पर जब छापा पड़ा तो वह घर से भाग निकले थे। पुलिस ने उनके बेडरूम का ताला तोड़ा जहां ब्रह्मदेव की डायरी से उन्हें इस बारे में पता लगा। डायरी में ब्रह्मदेव ने अपने सभी कोरोनावायरस की तारीख लिख रखी थी। उनकी पत्नी का कहना था कि उनके पति ने कमर और जोड़ों के दर्द के लिए बहुत इलाज करवाया था। लेकिन हर बार कोशिश नाकाम रही है लेकिन जो आराम उन्हें दवाओं और इलाज से नहीं मिला वह उन्हें वैक्सी’न से मिला।

Advertisement