Connect with us

Saudi Arab

असीर के युवा जमकर करते हैं प्राचिन पारम्परिक पहाड़ी नृत्य, दूर दूर से लोग आते हैं देखने

Facebook Ad 1200x628 px 64

सऊदी अरब के असीर इलाके में सऊदी अरब के पारंपरिक त्यौहार कमम माउंटेन परफॉर्मिंग आर्ट्स फेस्टिवल की शुरुआत 9 जनवरी से की जा चुकी है। विशेष परंपरा का आईना दार यह त्यौहार 15 जनवरी तक जारी रहने वाला है।

 

Advertisement

इस त्यौहार में लोक कला की भरपूर नुमाइश की जा रही अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इस फेस्टिवल में ऐसे पुराने पारंपरिक कलाओं को पेश किया जाता है जो कि असीर इलाके के पहाड़ी इलाके की खास परंपरा रही है।

mocperfromart 1

कमम शब्द ऊंचाइयों या चोटियों के मतलब में समझा जाता है सऊदी अरब के दक्षिण पश्चिम में ऊंचे पहाड़ और चोटिया मौजूद हैं। इसी उपयुक्तता की वजह से फेस्टिवल को इस खास नाम की पहचान दी गई है।

 

Advertisement

पारंपरिक नृत्य और कला से यह संबंधित है। यहां के स्थानीय टूर गाइड खालिद का कहना है कि यहां की कला निर्माण वही विशेष मानक रखता है जो कि स्थानीय लोक विरासत में पाई जाती है। यहां पर आने वाले पर्यटक इस परफॉर्मिंग आर्ट के तहत किए जाने वाले प्रोग्राम से आनंद उठाते हैं। तमाम फेस्टिवल में लोक नृत्य के साथ शायरी की शाम को भी आयोजित किया जाता है।

 

स्थानीय गाइड ने बताया कि यह फेस्टिवल यहां के पॉपुलर कला को बढ़ावा देने नौजवानों को उनके इलाके और पुरानी विरासत के साथ जोड़े रखने और उन्हें सम्मान के साथ इसमें भागीदारी करने को बढ़ावा देता है।

Advertisement

 

यहां पर आने वाले पर्यटक भी विभिन्न अंदाज के धुनों के साथ यहां के पहाड़ी नृत्य को बेहद आसानी के साथ सीख सकते हैं और पर्यटक के तौर पर इस नृत्य में शामिल हो सकते हैं। यहां पर पैदल आने वाले पर्यटकों को लोकल गाइड ही लेकर आते हैं।

Advertisement