Connect with us

Saudi Arab

5 साल की छोटी उम्र से बजाने वाले, पियानो स्टार कोरिना साइमन सऊदी पहुँचे, परफॉर्मेंस ने लोगो पर किया जादू

Facebook Ad 1200x628 px 63

सऊदी अरब में जर्मनी के राजदूत डाइटर लामलिया की मेजबानी में आयोजित किए गए एक इवेंट में जर्मनी के वेहद जाने-माने पियानो बजाने वाले कलाकार कोरीनो साइमन ने खूबसूरत और फॉर्मेंस पेश किया है।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इस म्यूज़िकल प्रोग्राम में स्थानीय लोगों ने भागीदारी की ओर विशेष प्रकार की धुनों को उन्होंने बेहद सराहा है। जाने-माने म्यूजिशियंस शोमिन चायकोवस्की मार्टिनी और अल्बनी के कंपोजिशन इस प्रोग्राम में शामिल किए गए थे।

जर्मन के स्टार कोरीना साइमन के द्वारा इस कॉन्सर्ट के समापन के दौरान वहाँ पर मौजूद लोगों से भरपूर प्रशंसा हासिल की गई है। जर्मनी की राजधानी बर्लिन से आने वाले पियानो स्टार के द्वारा बयान देते हुए बताया गया है कि उन्होंने 5 साल की उम्र से ही पियानो की क्लास लेनी शुरू कर दी थी और पियानो में निपुणता हासिल करनी शुरू कर दिया था।

 

Advertisement

उन्होंने बताया कि 12 साल की छोटी उम्र में ही उन्होंने बर्लिन में स्थापित एक पियानो इंस्टीट्यूट से जूनियर स्टूडेंट के तौर पर प्रशिक्षण लेने की शुरुआत कर दी थी। जर्मन स्टार कोरीना की यह कला उन्हें यूरोप, अमेरिका, लैटिन अमेरिका, एशिया और अफ्रीका के कई देशों में ले जा चुकी है।

Advertisement