Connect with us

Saudi Arab

12 साल से सुनी थी कोख सऊदी के अस्पताल ने मां की झोली में डाल दिए 5-5 बच्चे

Facebook Ad 1200x628 px 62

सऊदी अरब के तबूक में रहने वाली एक सऊदी अरब की महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक जब इस संबंध में किंग सलमान मिलिट्री अस्पताल के चिकित्सीय टीम के साथ बातचीत की गई तो अस्पताल की यूनिट द्वारा बताया गया कि ना केवल महिला बल्कि उस के साथ सभी बच्चे भी बिल्कुल सही सलामत है।

48611208347 172cc8cf6c z

सऊदी अरब के किंग सलमान मिलिट्री अस्पताल के प्रशासन के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि 5 बच्चों को एक साथ जन्म देने वाली महिला के गर्भ से पांचो बच्चों की पैदाइश 28वें हफ्ते में हुई है।

 

Advertisement

इसके साथ ही अस्पताल के प्रशासन के द्वारा बताया गया कि महिला द्वारा जन्म देने वाले पांचों बच्चों का वजन तकरीबन 950 ग्राम से लेकर 1100 ग्राम तक तौला गया है और सऊदी महिला के सभी बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं पांचों बच्चों के अंदर अभी तक किसी भी तरह की कोई परेशानी दिखाई नहीं पड़ी है।

1343116 2057057415

किंग सलमान मिलिट्री अस्पताल प्रशासन के द्वारा अपने बयान में यह भी बताया गया है कि महिला के गर्भ से आखिरी बच्चा तकरीबन 12 साल पहले जन्मा था। इसके बाद महिला ने अस्पताल में इलाज कराना शुरू कर दिया था। क्योंकि उसे बच्चे होना बंद हो गए थे और इतने सालों तक इलाज कराने के बाद पूरे 12 साल बीत जाने पर महिला की गोद में पांच पांच बच्चे एक साथ आ गए।

 

Advertisement

खयाल रहे के किंग सलमान मिलिट्री अस्पताल में ट्यूब बेबी के 2 हज़ार 357 मामले हो चुके हैं जिनमें से की 538 को पैदाइश हो चुकी है।

Advertisement