सऊदी अरब के तबूक में रहने वाली एक सऊदी अरब की महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक जब इस संबंध में किंग सलमान मिलिट्री अस्पताल के चिकित्सीय टीम के साथ बातचीत की गई तो अस्पताल की यूनिट द्वारा बताया गया कि ना केवल महिला बल्कि उस के साथ सभी बच्चे भी बिल्कुल सही सलामत है।
सऊदी अरब के किंग सलमान मिलिट्री अस्पताल के प्रशासन के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि 5 बच्चों को एक साथ जन्म देने वाली महिला के गर्भ से पांचो बच्चों की पैदाइश 28वें हफ्ते में हुई है।
इसके साथ ही अस्पताल के प्रशासन के द्वारा बताया गया कि महिला द्वारा जन्म देने वाले पांचों बच्चों का वजन तकरीबन 950 ग्राम से लेकर 1100 ग्राम तक तौला गया है और सऊदी महिला के सभी बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं पांचों बच्चों के अंदर अभी तक किसी भी तरह की कोई परेशानी दिखाई नहीं पड़ी है।
किंग सलमान मिलिट्री अस्पताल प्रशासन के द्वारा अपने बयान में यह भी बताया गया है कि महिला के गर्भ से आखिरी बच्चा तकरीबन 12 साल पहले जन्मा था। इसके बाद महिला ने अस्पताल में इलाज कराना शुरू कर दिया था। क्योंकि उसे बच्चे होना बंद हो गए थे और इतने सालों तक इलाज कराने के बाद पूरे 12 साल बीत जाने पर महिला की गोद में पांच पांच बच्चे एक साथ आ गए।
खयाल रहे के किंग सलमान मिलिट्री अस्पताल में ट्यूब बेबी के 2 हज़ार 357 मामले हो चुके हैं जिनमें से की 538 को पैदाइश हो चुकी है।