बहुत कम ही लोग यह जानते हैं कि सऊदी अरब में कुछ बेहतरीन इंडियन रेस्टोरेंट भी मौजूद है
और यहां पर आपको इंडिया के खानों का बेहतरीन ज़ायका मिल सकता है।
अरब न्यूज़ में जारी होने वाली एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के मजेदार खानो के लुत्फ के लिए भारत के जायके के हिसाब से यहां पर कई रेस्टोरेंट खोले गए हैं
जो कि यहां पर आने वाले लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लेता है इनमें जो पकवान मशहूर हैं
वह दाल माश, रोगन जोश वगैरह बेहतर क्वालिटी के साथ खाने का मजा दोगुना कर देते हैं।
जद्दा के हिल्टन होटल में स्थित यह डायनिंग स्पॉट इंडियन खाना के शौकीन लोगों के लिए बिल्कुल ही अनिवार्य बन चुका है
बेहतरीन मैन्यू के साथ यह रेस्टोरेंट 5 स्टार माहौल प्रदान करता है और यह सब कुछ मिलकर आपकी शाम को निश्चित रूप से यादगार बना देते हैं।
इसी प्रकार से इंडियन खानों के शौकीन लोग रियाद में स्थित एक रेस्टोरेंट का मेन्यू का मजा लेते हैं
इस रेस्टोरेंट में खासतौर से उत्तरी भारत के खानों को पेश किया जाता है इनमें चिकन मखनी तंदूरी रोटी वगैरा मुख्य हैं।
रियाद के इस होटल के बारे में लोगों का कहना है कि यहां पर मौजूद भारत के पारंपरिक पकवान मुंह में पानी ला देते हैं
जैसे कि करी चावल, लजीज बिरियानी, भरवा समोसा इसके अलावा सादा खाना के शौकीन लोगों के लिए दाल चावल भी पेश किया जाता है।
आपको बता दें कि इंडियन खानों की सबसे खास बात यह होती है कि इसकी खुशबू आपकी भूख को काफी ज्यादा बढ़ा देती है।