Connect with us

Saudi Arab

अबहा का यह इलाका पुकशीश मन्ज़र, खूबसूरत मौसम, और ऐतिहासिकता की वजह से है बेहद मशहूर

Facebook A21 08 19T172929.746

सऊदी अरब में रहने वाले निवासी गर्मियों के मौसम की वजह से गंभीर समस्याओं से निजात पाने के लिए

अबहा के हल्के मौसम वाले ठंडी पहाड़ियों वाले इलाके की सैर करके थोड़ी राहत महसूस करते हैं।

Advertisement

सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अरब की खाड़ी और लाल सागर के साथ बसने वाले शहरों में जिंदगी को थका देने वाली

2213361 1055535145 0

व्यस्तता से कुछ पल के लिए सुकून और राहत के पल हासिल करने के लिए कुछ दूरी पर पैदल चलते हुए जंगल से कुछ दूर

देश के मशहूर पर्यटन स्थलों की सैर और यहां के कुदरती मन्ज़र से लुत्फ उठाया जाता है।

Advertisement

abhah2

जद्दा में रहने वाले 32 साल के पाकिस्तानी मूल के अकाउंट मैनेजर जिनका नाम फ़हद आबिद है का कहना है

कि इस समय अबहा का सफर किया जाए क्योंकि सर्दी का माहौल बेहद सुकून देता है और यह सुकून उन्हें अपने बचपन की याद दिला देता है।

1201416 660442334

उन्होंने बताया कि शहर की चहल पहल से कहीं दूर सुकून भरे कुछ पल बिताने के लिए

Advertisement

उन्हें अबहा की इस जगह की सैर करना बेहद पसंद है क्योंकि यहां का मौसम बेहद पुरकशिश होता है।

abhaha 3

उन्होंने बताया कि मुझे अबहा के खास तौर से संस्कृति बहुत ही ज्यादा पसंद है वो कहते हैं कि

मैं जद्दा में रहता हूं लेकिन एक छोटे से शहर में रहना बहुत पसंद करता हूं जहां पर मौसम ठंडा और खुशगवार हो यह मुझे बेहद सुकून देता है।

Advertisement