सऊदी अरब में रहने वाले निवासी गर्मियों के मौसम की वजह से गंभीर समस्याओं से निजात पाने के लिए
अबहा के हल्के मौसम वाले ठंडी पहाड़ियों वाले इलाके की सैर करके थोड़ी राहत महसूस करते हैं।
सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अरब की खाड़ी और लाल सागर के साथ बसने वाले शहरों में जिंदगी को थका देने वाली
व्यस्तता से कुछ पल के लिए सुकून और राहत के पल हासिल करने के लिए कुछ दूरी पर पैदल चलते हुए जंगल से कुछ दूर
देश के मशहूर पर्यटन स्थलों की सैर और यहां के कुदरती मन्ज़र से लुत्फ उठाया जाता है।
जद्दा में रहने वाले 32 साल के पाकिस्तानी मूल के अकाउंट मैनेजर जिनका नाम फ़हद आबिद है का कहना है
कि इस समय अबहा का सफर किया जाए क्योंकि सर्दी का माहौल बेहद सुकून देता है और यह सुकून उन्हें अपने बचपन की याद दिला देता है।
उन्होंने बताया कि शहर की चहल पहल से कहीं दूर सुकून भरे कुछ पल बिताने के लिए
उन्हें अबहा की इस जगह की सैर करना बेहद पसंद है क्योंकि यहां का मौसम बेहद पुरकशिश होता है।
उन्होंने बताया कि मुझे अबहा के खास तौर से संस्कृति बहुत ही ज्यादा पसंद है वो कहते हैं कि
मैं जद्दा में रहता हूं लेकिन एक छोटे से शहर में रहना बहुत पसंद करता हूं जहां पर मौसम ठंडा और खुशगवार हो यह मुझे बेहद सुकून देता है।