Connect with us

World

विश्व में हो रहे आर्थिक सामजिक बदलवा ,रूपये के गिरते मूल्य वैश्विक आर्थिक संकटों के बिच डट कर खड़ा है भारत -प्रो. आर. के. महाजन

Facebook Ad 1200x628 px 2022 07 19T173107.091

दिनांक 19 जुलाई 2022 को अर्थशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब विश्वविद्यालय एवं वर्तमान में जम्मू केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. आर. के. महाजन जी द्वारा “भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान आर्थिक समस्याओं पर एक अर्न्तदृष्टि’ (An Insight into the Current Economic Problems of Indian Economy) विषय पर विशेष व्याख्यान दिया गया।

WhatsApp Image 2022 07 19 at 3.42.57 PM

प्रो. महाजन ने अपने व्याख्यान में भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न अन्तर – सम्बन्धित मुद्दों गरीबी, बेरोजगारी, असमानता, एवं वैश्विक अर्थव्यवस्था में होने वाले आर्थिक उच्चावचनों एवं उनके अन्तर–सम्बन्धों का भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न समष्टिगत चरों पर पड़ने वाले अन्तिम प्रभाव के बारे में विस्तार से विश्लेषण किया।

Advertisement

WhatsApp Image 2022 07 19 at 3.42.37 PM

उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि रूस-यूकेन युद्ध, रूपये के गिरते मूल्य आदि वर्तमान वैश्विक आर्थिक संकटों से देश में गरीबी, बेरोजगारी एवं असमानता के खतरे को बढ़ाया है

परन्तु भारत के मजबूत आधारभूत समष्टिगत चरों के कारण इसके नकारात्मक प्रभावों की मात्रा कम रहने की सम्भावना है। इसके साथ ही उन्होंने उपरोक्त बिन्दुओं पर सचेत रहने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों को आर्थिक मुद्दों एवं उनकी तार्किक संगतता एवं उसके सामाजिक मूल्यांकन के प्रति शोधपरक दृष्टि विकसित करने हेतु सचेष्ट किया।

Advertisement

उक्त कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने किया। संचालन डॉ. पारसनाथ मौर्य एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. राजेश पाल ने किया। इस कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के सदस्य डॉ. अंकिता गुप्ता, डॉ. शशिबाला, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. पारिजात सौरभ, डॉ. गंगाधर व उर्जस्विता सिंह उपस्थित रहे।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *