सऊदी अरब के वर्कर हाउसिंग कमेटी का कहना है किदेश की राजधानी रियाद में लगभग 10 लाख़ 37 हज़ार 237 कर्मचारियों के निवास केंद्र की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
सऊदी अरब के अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद नगर पालिका की तरफ से ट्विटर पर जारी किए गए बयान में बताया गया है कि लेबल कैंपस के कानून के तहत निर्धारित किए गए जांच कमेटी के द्वारा इलाके में लगभग 22000 कर्मचारियों के निवास केंद्र पर तीन महत्वपूर्ण उल्लंघन दर्ज किए गए हैं।
किए गए उल्लंघन के तहत निवास केंद्र पर बगैर परमिट के विदेशी कर्मचारियों को ठहराया गया है एक कमरे में गुंजाईश से कहीं ज़्यादा कर्मचारियों को रखा गया है।
निवास के लिए जितना भी प्रति क्षेत्रफल निर्धारित किया गया है उसकी पाबन्दी नही की जा रही थी। इसके अलावा निवास केन्द्र पर वॉशरूम एक मुनासिब तादाद में मौजूद नही थे।
खयाल रहे कि को रोनावा यरस की म हामारी फैलने के बाद जन शक्ति मंत्रालय और हाउसिंग कमेटी की तरफ से लेबर कंपाउंड और कैंपस के लिए विभिन्न नियम निर्धारित किए गए थे।
निर्धारित किए गए नियमों के तहत विदेशी प्रवासियों के निवास कम्पोउण्ड को हवादार बनाने के अलावा कर्मचारियों के कमरों के अंदर निर्धारित गुंजाइश की पाबन्दी करना भी बेहद जरूरी है।