Connect with us

Saudi Arab

सऊदी रेलवे ने करीम के साथ किया नया अनुबन्ध, प्रवासियों कामगारों और यात्रियों के लिए बेहद आसान होगा हर सफर

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 13T132045.767

सऊदी अरब के रेलवे सार के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए एप्लीकेशन टैक्सी सर्विस करीम के साथ भी अनुबंध कर लिया गया है। इसके पहले ऊबर के साथ अनुबंध किए गए थे।

सऊदी अरब के न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के रेलवे के द्वारा करीम कंपनी के साथ यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक लाने और उन्हें ले जाने का अनुबंध किया गया है। जो कि दो चरणों में लागू किया जाएगा

Advertisement

पहले चरण में रियाद और अल कसीम रियाद अल रेलवे स्टेशन के यात्रियों को करीम सर्विस की सुविधा प्रदान की जाएगी।

1336741 504770846

इस प्रोग्राम के मुताबिक दूसरे चरण में अल मजमा हाईल, अल जूफ, अल करियात, बकीक अल शुमार ट्रेन और सिर्फ ट्रेन के यात्रियों को रेलवे स्टेशन लाया जाएगा यह अनुबंध 1 साल के लिए किया गया है।

सार के द्वारा यात्रियों से यह कहा गया है कि जो भी करीम सर्विस से फायदा उठाना चाहते होंगे। वह स्टेशन पहुंचने से पहले ही अपनी बुकिंग को करवा सकते हैं। प्रशासन के द्वारा बयान देते हुए कहा गया है कि करीम कंपनी के द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए तीन स्वागत केंद्र स्टेशन पर ही बनाए गए हैं।1329606 890860561 1

 

Advertisement

स्टेशन पर सार के ज़रिए से यात्रा करने वाले लोगों के लिए नेतृत्व में निर्देश उपलब्ध कराए गए हैं। रेलवे प्रशासन करीम के साथ संयुक्त प्रोग्राम के तहत रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए तत्पर है। ऑनलाइन प्रक्रिया से भी यात्री करीम से संपर्क में रह सकते हैं

 

909826 1746184353

उन के द्वारा स्पेशल एप्लीकेशन भी इस हवाले से जारी की गई है।

Advertisement

 

 

Advertisement