Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के किसानो ने ड्रो न के ज़रिए शुरू कर दी है अपनी खेती का सारा काम, अब प्रवासियों कामगारों की ज़रूरत नहीं

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 13T123941.135

सऊदी अरब के किंग अब्दुल अज़ीज़ वन संरक्षण अथॉरिटी की तरफ से फयाज़ अल सुमान के विस्तृत क्षेत्रफल पर जंगली बैरी के करीब तीन लाख से भी ज्यादा बीच ड्रो न के जरिए से खेती करने की व्यवस्था की गई है।

 

Advertisement

राष्ट्रीय वन संरक्षण अथॉरिटी को जंगल को हरियाली में बदलने के लिए जंगली बेरी की खेती के एक बड़े प्रोग्राम पर अमल करना है। सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय वन संरक्षण के द्वारा जंगली बेरी का चुनाव किया गया है।

ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इसके सिंचाई के लिए ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ती है।

1336806 1583725668

रेगिस्तान में भी इसकी खेती करना बड़े ही आसान हो सकती है पहली बार ड्रो न का इस्तेमाल करते हुए जंगली बेरी की खेती की जा रही है अथॉरिटी के द्वारा इस संबंध में कहना है कि उनके बदौलत बहुत बड़े क्षेत्रफल में बीज को डालने में आसानी हो सकेगी।

Advertisement

5 drone 1

इससे वक्त की भी काफी ज्यादा बचत हो सकेगी ड्रो न का एक और फायदा यह होगा कि उन सभी इलाकों की फोटोग्राफी ड्रो  न के जरिए से हो जाएगी जहां जहां बीज डाले गए हैं और इनकी निगरानी करने में भी काफी ज्यादा आसानी हो सकेगी।

1336811 799308893

 

 

Advertisement

जंगली बेरी के पेड़ राष्ट्रीय वन संरक्षण के माहौल से मेल रखते हैं यह कांटेदार पेड़ है जो कि 3 मीटर तक ऊंचाई पर जाते हैं यह सऊदी अरब के अलग-अलग स्थानों पर कसरत से पाया जाता है।

Advertisement