Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में प्रवासियों का जाँच हुआ शुरू, वीज़ा, पर्मिट, कॉंट्रैक्ट सब हो रहा हैं चेक, 233 प्रवासी गिरफ़्ता

2589481 1683784997

एंटी करप्श न एजेंसी के द्वारा पिछले महीने जमादिल अव्वल के महीने में 641 लोगों के साथ पूछताछ की गई है जबकि 233 नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को करप्श न के इल्जाम में उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए गिर फ्तार कर लिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सम्बन्धित संस्थान के द्वारा इस अवधि के दौरान लगभग 5518 जांच अभियान के दौरे किए गए हैं।

1335136 463621910

संस्थान के द्वारा बताया गया है कि ऐसा नहीं है कि यह सभी लोग मामले कर्मचारी हैं बल्कि संबंधित लोगों में से कुछ रक्षा मंत्रालय इनमें से कुछ आंतरिक मंत्रालय, नेशनल गार्ड, स्वास्थ्य, कानून और नगरपालिका मामलों से संबंध रखते हैं।

2463361 123890192

संस्थान के द्वारा यह भी बताया गया है कि संबंधित लोगों पर नाजायज तरीके से माल को हासिल करने, निजी फायदे को हासिल करने, रिश्वत लेने, मनी लॉ न्ड्रिंग, जा लसा जी धो  खा धड़ी वगैरा के इल्ज़ाम लगाए गए हैं।

Advertisement

IMG 20220110 110645

गिर’फ्तार किए गए लोगों में से कुछ लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। जबकि उनका केस अभी भी अदालत में जारी रहेगा और उन्हें आगे की कार्रवाई करते रहना पड़ेगा। इसके अलावा बाकी के लोग अभी भी पुलिस की हिरासत में ही हैं।

 

Advertisement