सऊदी अरब के एक फोटोग्राफर जिनका नाम अबु शामिर है ताईफ के अल शिफा पर हवाई स्थान के खूबसूरत मन्ज़र को अपने कैमरे में कैद किया है और इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर भी किया है।
अलशिफा के पहाड़ी स्थान और कृषि फॉर्म के नजारे बेहद खूबसूरत हैं सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक फोटोग्राफर द्वारा बताया गया है
कि सुबह के 7:00 बजे अल शिफा पर मौसम का तापमान 2 सेंटीग्रेड तक पहुंच जाता है जबकि सुबह सवेरे यहां का तापमान माइनस 2 डिग्री तक पहुंच जाता है।
Digital StillCamera
इन दिनों ताइफ़ के पर्यटकों और यहां पर रहने वाले स्थानीय नागरिक और विदेशी प्रवासियों का आना जाना लगा रहता है। बहुत सारे लोग ना सिर्फ यहां पर शाम के वक्त सैर सपाटे के लिए पहुंचते हैं
बल्कि बहुत सारे लोग सुबह के दिलकाश मन्ज़र से सुकून पाने के लिए इन मंज़रो को देखने पहुँचते हैं।
ख्याल रहे कि मौसम केंद्र के राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा चेतावनी देते हुए बयान में बताया गया है कि देश के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों तापमान लगातार तेज़ी से कम होता जा रहा है।
ऐसे में यहां पर रहने वाले सभी नागरिकों विदेशी प्रवासियों को सावधान रहने की जरूरत है बाहर से भी जो लोग आते हैं उन्हें सावधानी के उपायों पर अमल करना चाहिए।