Connect with us

Saudi Arab

अल शिफा की पहाड़ियों के खूबसूरत मन्ज़र सामने आते ही, यहाँ पहुँचने वालो को मिली चेतावनी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 12T193438.618

सऊदी अरब के एक फोटोग्राफर जिनका नाम अबु शामिर है ताईफ के अल शिफा पर हवाई स्थान के खूबसूरत मन्ज़र को अपने कैमरे में कैद किया है और इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर भी किया है।

 

Advertisement

अलशिफा के पहाड़ी स्थान और कृषि फॉर्म के नजारे बेहद खूबसूरत हैं सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक फोटोग्राफर द्वारा बताया गया है

कि सुबह के 7:00 बजे अल शिफा पर मौसम का तापमान 2 सेंटीग्रेड तक पहुंच जाता है जबकि सुबह सवेरे यहां का तापमान माइनस 2 डिग्री तक पहुंच जाता है।

640px Margalla Hills in Islamabad Pakistan 2006

Digital StillCamera

इन दिनों ताइफ़ के पर्यटकों और यहां पर रहने वाले स्थानीय नागरिक और विदेशी प्रवासियों का आना जाना लगा रहता है। बहुत सारे लोग ना सिर्फ यहां पर शाम के वक्त सैर सपाटे के लिए पहुंचते हैं

बल्कि बहुत सारे लोग सुबह के दिलकाश मन्ज़र से सुकून पाने के लिए इन मंज़रो को देखने पहुँचते हैं।

Advertisement

1336781 710998464

ख्याल रहे कि मौसम केंद्र के राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा चेतावनी देते हुए बयान में बताया गया है कि देश के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों तापमान लगातार तेज़ी से कम होता जा रहा है।

ऐसे में यहां पर रहने वाले सभी नागरिकों विदेशी प्रवासियों को सावधान रहने की जरूरत है बाहर से भी जो लोग आते हैं उन्हें सावधानी के उपायों पर अमल करना चाहिए।

Advertisement