Connect with us

Saudi Arab

एक उमरा के बाद दूसरा उमरा करने पर लगी पाबंदी, इतने दिनों बाद ही हो पाएगा दूसरा उमरा

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 12T191411.122

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि एक उमरा के फौरन बाद दूसरे उमरा की सुविधा खत्म कर दी गई है।

 

Advertisement

आने वाले समय में एक उमरा से फारिग होने के बाद दूसरे उमरा के लिए परमिट जारी नहीं किया जाएगा। खबर मिली है कि यह फैसला देश में कोरोना के तेजी के साथ बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए किया गया है।

1335511 1579797802

मंत्रालय के द्वारा किए गए इस फैसले के मुताबिक एक उमरा से दूसरे उमराह के बीच में लगभग 10 दिनों मध्यांतर अनिवार्य कर दिया गया है। अरबी पत्रिका ओकाज़ की खबरों के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय का इस संबंध में कहना है

एक उमरा करने के बाद दूसरे उमरा के बीच में 10 दिनों का अंतराल करने का फैसला सिर्फ और सिर्फ को रोना वा

Advertisement
1335516 869010461

9

यरस को देखते हुए इससे बचाव के लिए लिया जा रहा है।

87386 916

 

इस फैसले को करने का मकसद उमरा जायरीन के बीच में फासले के सिद्धांत पर अमल करना और इसे सुनिश्चित बनाना है। ताकि जायरीन को वा यरस से सुरक्षित रखा जा सके। मंत्रालय के द्वारा उमरा जायरीन से इस संबंध में आगे कहा गया है

कि वह को रोना वाय रस से बचाव के लिए निर्धारित किए गए नियमों की सख्ती के साथ पाबंदी करें। हरम शरीफ में मास्क के इस्तेमाल को सुनिश्चित बनाएं और उमरा परमिट की पाबंदी को हर हाल में किया जाए।

Advertisement

211018051355UJGT

ख्याल रहे कि उमरा परमिट को जारी करने की प्रक्रिया को पहले से ज्यादा आसान बना दिया गया है परमिट को जारी कराने के लिए त्वककल्लना एप्लीकेशन और एतमरना एप्लीकेशन की सुविधा प्रदान की गई है।

Advertisement