Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में बन रहे नए भवनों के लिए नए नियम पहली मुहर्रम से हो रहे लागू ,कामगार और इंजीनियर के लिए बढ़ी चुनौती

Facebook Ad 1200x628 px 2022 07 15T181226.284

सऊदी अरब में स्थानीय सरकार, ग्रामीण मामले और आवास मंत्रालय का कहना है कि 1 मुहर्रम 1440 से निर्माणाधीन भवनों के किनारों पर एक विशिष्ट सीमा लगाना आवश्यक होगा।

सबक न्यूज के अनुसार, मंत्रालय ने यह भी बतया की सर्व प्रथम इसका उद्देश्य पर्यावरण में सुधार करना और पैदल चलने वालों की सुरक्षा करना है।

Advertisement

1513566 1747213453

मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों में आगे कहा गया है कि निर्माणाधीन भवनों के किनारों पर चारदीवारी लगाने के लिए भी नियम तय किए गए हैं, जिनका पालन करना अत्यंत आवश्यक है अगर कोई भी भवन नियमो को ताख पर रखकर बना हुआ मिला तो उसपे जुरमाना केसाथ साथ उसे तुरंत तोड़ने का आदेश भी जारी कर दिया जायेगा

Advertisement

विनियमों में कहा गया है कि निर्माणाधीन भवनों के चारों ओर चारदीवारी की स्थापना भवन में निर्माण सामग्री के साथ-साथ राहगीरों और वहां खड़े वाहनों की सुरक्षा करेगी।

मंत्रालय ने इस संबंध में एक समय सीमा भी जारी की है, जिसके अनुसार मुहर्रम 1 के बाद निर्माणाधीन भवनों के चारों ओर चारदीवारी नहीं लगाने वाले व्यक्ति या संस्थान उल्लंघन के दोषी पाए जाएंगे।

 

Advertisement