Connect with us

Saudi Arab

सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने जारी किया बच्चों के लिए उमराह परमिट की न्यूनतम आयु का फरमान

उमराह 1

हज और उमराह के सऊदी मंत्रालय ने कहा है कि उमराह परमिट जारी करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम पांच वर्ष होनी चाहिए और बशर्ते कि वह कोरो’ना वाय’रस से संक्रमित न हो या किसी को’रोना वाय’रस के रोगी के निकट संपर्क में न रहा हो।

उमराह 2

तत्काल वेबसाइट के अनुसार हज मंत्रालय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बयान जारी किया और कहा कि बच्चे अपने माता-पिता के साथ मस्जिद अल-हरम में नमाज के लिए भी आ सकते हैं। लेकिन बच्चे की उम्र कम से कम पांच साल होनी चाहिए। उमराह परमिट की यह शर्त पूरी होना जरूरी है कि बच्चा कोरो’ना वाय’रस से संक्रमित नहीं हुआ है या किसी कोरोना मरीज के संपर्क में नहीं है।

Advertisement

उमराह 3

यह याद रखना चाहिए कि हज और उमराह मंत्रालय ने एक स्थानीय नागरिक के सवाल पर उपरोक्त स्पष्टीकरण अपने आधिकारिक वेबसाइट खाते पर जारी किया है। यह भी पूछताछ की गई कि क्या पांच साल से कम उम्र के बच्चे उमराह के लिए हराम शरीफ में आ सकते हैं।

Advertisement