सऊदी अरब के एक बड़े रेगिस्तान रब्बा उल खली को पार करना अपने आप में एक बहुत बड़ा कारनामा लगता है लेकिन 21वीं सदी में ऊँट के जरिए से इसे पार करना एक असाधारण बात लगती है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक जापानी महिला फोटोग्राफर एना की जिंदगी में यह एक अहम मोड़ साबित हुआ है जब उन्होंने 2019 में सऊदी अरब के इलाके रबा उल खाली को पार कर लिया है।
एन आईको अब तक रेशम हाइवे के साथ-साथ पूरे सऊदी अरब का सफर भी कर चुकी हैं। एन आईको का कहना है कि मेरा ख्वाब था कि मैं ऊँट पर बैठकर रबा उल खाली के इस इलाके की सैर करनी थी। लेकिन सवाल यह था कि आखिर कैसे जब उनसे पूछा गया कि वह अपने सफर को कैसे बयान कर सकती हैं तो फोटोग्राफर ने बताया कि मैं एक आईफोन फोटोग्राफर हूं जिसे ऊंट पर बैठकर पर्यटन करने का बेहद शौक है।
जापानी फोटोग्राफर ने बताया कि अरब दुनिया की कहानी मेरे लिए परियों की कहानी के जैसे है। संस्कृतियों के देश के होने की वजह से यह दुनिया को एक अलग नजरिए से देखती हैं।
जापानी फोटोग्राफर ने रबीउल खाली रेगिस्तान को पार करने के दौरान अपने आईफोन के जरिए से उन्होंने बहुत सारी तस्वीरें लें जिससे वह कई अवार्ड के अलावा आईफोन फोटोग्राफी अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही हैं उन्होंने बताया कि मुझे एक दोस्त ने कहा था कि वह एक ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो कि ऊँट पर बैठकर रबी उल खाली को पार करना चाहे।