Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के दुर्रलभ रबीउल खाली रेगिस्तान को ऊँट पर अकेले किया पार इस महिला फोटोग्राफर

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 08T114526.450

सऊदी अरब के एक बड़े रेगिस्तान रब्बा उल खली को पार करना अपने आप में एक बहुत बड़ा कारनामा लगता है लेकिन 21वीं सदी में ऊँट के जरिए से इसे पार करना एक असाधारण बात लगती है।

anna aiko 02

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक जापानी महिला फोटोग्राफर एना की जिंदगी में यह एक अहम मोड़ साबित हुआ है जब उन्होंने 2019 में सऊदी अरब के इलाके रबा उल खाली को पार कर लिया है।

Advertisement

1292646 1760129222
एन आईको अब तक रेशम हाइवे के साथ-साथ पूरे सऊदी अरब का सफर भी कर चुकी हैं। एन आईको का कहना है कि मेरा ख्वाब था कि मैं ऊँट पर बैठकर रबा उल खाली के इस इलाके की सैर करनी थी। लेकिन सवाल यह था कि आखिर कैसे जब उनसे पूछा गया कि वह अपने सफर को कैसे बयान कर सकती हैं तो फोटोग्राफर ने बताया कि मैं एक आईफोन फोटोग्राफर हूं जिसे ऊंट पर बैठकर पर्यटन करने का बेहद शौक है।

anna aiko 05

जापानी फोटोग्राफर ने बताया कि अरब दुनिया की कहानी मेरे लिए परियों की कहानी के जैसे है। संस्कृतियों के देश के होने की वजह से यह दुनिया को एक अलग नजरिए से देखती हैं।

e06071 52aa8ce8af9f47df88ace6c2d3d6fb5dmv2

जापानी फोटोग्राफर ने रबीउल खाली रेगिस्तान को पार करने के दौरान अपने आईफोन के जरिए से उन्होंने बहुत सारी तस्वीरें लें जिससे वह कई अवार्ड के अलावा आईफोन फोटोग्राफी अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही हैं उन्होंने बताया कि मुझे एक दोस्त ने कहा था कि वह एक ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो कि ऊँट पर बैठकर रबी उल खाली को पार करना चाहे।

Advertisement