इमाम मोहम्मद बिन सऊद इस्लामिक यूनिवर्सिटी में 23 नवंबर को एक कांफ्रेंस आयोजित की गई है जिसका शीर्षक महिलाओं को सशक्त बनाना और किंग सलमान के दौर में उनका विकसित किरदार होगा।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व करने वाले 60 भागीदार इस बात की समीक्षा करेंगे कि सरकारी सुधार के द्वारा समाज में सऊदी महिलाओं के किरदार को किस हद तक बढ़ावा दिया जा सकता है।
शहजादा फहद बिन फ़लाह की सरपरस्ती में आयोजित किए जाने वाले कॉन्फ्रेंस का मकसद इस बात को उजागर करना है कि बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के दौर में कानूनी सुधार के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने में किस तरह मदद की जाए इसके अलावा इस कांफ्रेंस का मकसद सऊदी विजन 2030 के लक्ष्य के तहत महिलाओं के किरदार को बढ़ावा देना भी शामिल है।
15 दिनों के कांफ्रेंस में उन सभी योजना और सरकारी पहल पर भी रोशनी डाली जाएगी जो कि विभिन्न क्षेत्रों से संबंध रखने वाली महिलाओं को सशक्त बनाने को बढ़ावा देने में आधुनिक मीडिया के किरदार को अदा कर रहे हैं और समाज की तरक्की में विशेष सऊदी यूनिवर्सिटी में उनकी प्रोफाइल को बेहतर बनाने में सहयोगी हैं।