Connect with us

Saudi Arab

सऊदी महिलाओं का समाज में विकसित किरदार के शीर्षक के साथ आयोजित कांफ्रेंस

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 07T184645.376

इमाम मोहम्मद बिन सऊद इस्लामिक यूनिवर्सिटी में 23 नवंबर को एक कांफ्रेंस आयोजित की गई है जिसका शीर्षक महिलाओं को सशक्त बनाना और किंग सलमान के दौर में उनका विकसित किरदार होगा।

35953427530 b8d7fed818 b 2 e1562527973550

 

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व करने वाले 60 भागीदार इस बात की समीक्षा करेंगे कि सरकारी सुधार के द्वारा समाज में सऊदी महिलाओं के किरदार को किस हद तक बढ़ावा दिया जा सकता है।

1234181 1375287913

शहजादा फहद बिन फ़लाह की सरपरस्ती में आयोजित किए जाने वाले कॉन्फ्रेंस का मकसद इस बात को उजागर करना है कि बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के दौर में कानूनी सुधार के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने में किस तरह मदद की जाए इसके अलावा इस कांफ्रेंस का मकसद सऊदी विजन 2030 के लक्ष्य के तहत महिलाओं के किरदार को बढ़ावा देना भी शामिल है।

Advertisement

2917786 2096049430

15 दिनों के कांफ्रेंस में उन सभी योजना और सरकारी पहल पर भी रोशनी डाली जाएगी जो कि विभिन्न क्षेत्रों से संबंध रखने वाली महिलाओं को सशक्त बनाने को बढ़ावा देने में आधुनिक मीडिया के किरदार को अदा कर रहे हैं और समाज की तरक्की में विशेष सऊदी यूनिवर्सिटी में उनकी प्रोफाइल को बेहतर बनाने में सहयोगी हैं।

Advertisement