लीबिया के समुद्री तट से प्रवासी कर्मचारियों को ले जाने वाले एक नाँव में 10 लोग मृत पाए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस गांव में बहुत ज्यादा लोग सवार हो गए थे। ज्यादा लोगों के सवार हो जाने की वजह से इन लोगों का दम घुट गया और इन दसों लोगों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई है।
सऊदी अरब के एएफ़पी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर विदाउट बॉर्डर नाम के एक कल्याणकारी संस्थान के द्वारा सूचना दी गई कि मंगलवार की रात को एक रेस्क्यू समुद्री जहाज ज्यु ब्रिटिश की तरफ से कार्रवाई करते हुए नाँव में सवार 99 प्रवासी कर्मचारियों को बचा लिया गया है।
कल्याणकारी संस्थान जिसको एमएसएफ के फ्रांसीसी नाम के साथ जाना जाता है के द्वारा एक ट्वीट के ज़रिए से बताया गया है कि नाँव के अंदर गुंजाइश से ज़्यादा लोगों से भरी इस नावँ के निचले हिस्से में 10 लोग मृत पाए गए हैं।
इस संबंध में विवरण पेश करते हुए फ्रांसीसी संस्थान का कहना था कि समुंदर में रवाना होने वाले नाव जिसमें की जरूरत से ज्यादा लोगों को सवार कर लिया गया था और 13 घंटे के गुज़र जाने के बाद इसमें 10 लोगों के दम घुटने की वजह से मर गए थे। उन्होंने कहा कि हम इस आधुनिक सदी के दौर में इन सब चीजों को कैसे कबूल कर सकते हैं ?
बता दें कि हर साल तकरीबन हजारों लोग गैर कानूनी तरीके से लीबिया और ट्यूनीशिया से निकलकर रोम के रास्ते यूरोप और इटली में प्रवेश पाने की कोशिश करते हैं।