सऊदी अरब में जद्दा म्युनिसिपैलिटी के द्वारा ईदुल अज़हा के खास मौके पर स्थानीय नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्राविसियो की सुविधा के लिए शहर के खास तौर से सात स्थानों पर बकरा मंडी की व्यवस्था कराई गयी है।
पशु व्यापारियों का कारोबार करने वाले स्थानीय नागरिक अपने गाड़ियों से कुर्बानी के जानवरों को लाएंगे और उपभोक्ता अपनी सुविधा के हिसाब से उनका चुनाव कुर्बानी के लिए कर सकेंगे।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नगरपालिका का कहना कि गाड़ियों पर लदे हुए बकरे के सौदे शहर के सभी इलाकों में नहीं किए जाएंगे बल्कि उनके लिए विशेष तौर पर 7 इलाकों का चयन किया गया है।
बताया गया कि यह खास व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि कुर्बानी के जानवर बेचने के लिए और खरीदने वालों को आसानी दी जा सके
और यातायात में इससे समस्या पैदा ना हो सके, हर जगह बकरा मंडी को खोलने से यह समस्या बन सकती थी।
इसके लिए अल जावेद मोहल्ला में दक्षिण नगरपालिका, अल सबील मोहल्ले में मुज़बहा के बराबर में, अल बलद नगरपालिका, अल मुतनज़हत मोहल्ले में उम्मे सलीम नगर पालिका, अल नेहदी हॉल के बराबर में, अल नखिल मोहल्ले में अबु उमर, अल वाज़ाई स्ट्रीट पर,
अबरक अल गामा नगरपालिका, अल हसन अल सुहाजी स्ट्रीट, ब्रिमान नगरपालिका, अल ममशी के बराबर में, तय्यबा नगरपालिका और ज़हबन नगरपालिका में गाड़ियों से जानवर लाने वाले लोगों को मंडी लगाने की इजाज़त दी जाएगी।