सऊदी अरब के पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आप एक हल्की की जलवायु पसन्द करते हैं
और हरियाली का आनंद उठाने की ख्वाहिश रखते हैं तो अपने दोस्तों या के परिवार वालों के साथ किसी ऐसी जगह पर जाने का विचार करें तो इसके लिए सबसे खूबसूरत जगह अल नमा स हो सकती है।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक अल नमास कमिश्नरी को ख्वाबों का शहर माना जाता है।
ऐतिहासिक स्थलों की खोज करने के ख्वाहिश मन्द लोग इन दिनों अल नमास की तरफ़ अपना रुख करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाजियों और तेहामा के बीच स्थित उकबा गांव की सैर का आनन्द उठाने वाले इसे कभी भूल नहीं पाते हैं।
यह बसती प्राचीन अरब शैली निर्माण का एक खूबसूरत नमूना है यहां के घरों की छतें ज़ैतून के टहनियों के साथ और पत्थरों के साथ तैयार की जाती है असीर के पहाड़ों से 20 लाख़ से ज़्यादा पत्थर को काटकर गांव का निर्माण किया गया है।
अल नमास प्राचीन स्थलों से मालामाल है, यहाँ पर 7 गुंबद वाले महल भी मौजूद है।
अल नमास के संग्रहालय सऊदी अरब के बड़े-बड़े संग्रहालयोँ में गिने जाते हैं यहां पर 1500 से 2,000 के लगभग तक ऐसे ऐतिहासिक कलाकृतियाँ सजे हुए हैं जिनको देखकर अल नमास में मानव जाति के शुरू से लेकर उसके विकास की कहानी आँखों के सामने नज़र आने लगती है।