सऊदी अरब में राष्ट्रीय चैरिटी प्लेटफार्म एहसान के द्वारा हज और ईदुल जुहा के खास मौके पर कुर्बानी के लिए खास प्रोग्राम जारी कर दिया गया है
इस प्लेटफार्म के जरिए से कुर्बानी की नई स्कीम निकाली गई है बताया जा रहा है
कि कुर्बानी की नई स्कीम की फीस तकरीबन 799 रियाल निर्धारित को गई है।
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट एहसान प्लेटफार्म के द्वारा कुर्बानी स्कीम इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक कुर्बानी प्रोजेक्ट के साथ उनकी साझेदारी में ऑनलाइन जारी कराई जा रही है।
प्लेटफॉर्म के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन इंजीनियर अब्दुल अजीज अल हम्मादी ने बताया कि कुर्बानी स्कीम बहुत ही ज्यादा सिंपल और आसान है
इसमें हिस्सा लेने के लिए बहुत ही कम वक्त लगता है जो कि 60 सेकंड से भी ज्यादा नहीं है।
उन्होंने बताया कि कुर्बानी के जानवर नियम और शर्तो के मुताबिक होंगे। यह भी बताया कि कुर्बानी का गोश्त सऊदी अरब में सिर्फ उन्हीं लोगों कप दिया जाता है
जो कि योग्य हैं, यानी कि कुर्बानी के गोश्त का वितरण ज़रूरत मन्द लोगों में करने का पूरा व्यवस्था किया जाता है।
इस स्कीम के तहत उम्मीदवार एहसान प्लेटफार्म को अपना प्रतिनिधि बनाता है।
इस प्लेटफार्म में मौजूद फॉर्म के कुछ सवालों के जवाब बहुत ही सादे अंदाज में भरना होता है
उदाहरण के तौर पर यह पूछा जा सकता है कि कुर्बानी है या फिर अक़ीक़ा या फिर कफ़ारा या सदका किस काम के लिए जानवर को हलाल किया जा रहा है।