Connect with us

Saudi Arab

एहसान प्लेटफार्म ने जानवर की कुर्बानी करने के लिए 799 रियाल की निकाली नई स्कीम

2021 07 14T131325.679

सऊदी अरब में राष्ट्रीय चैरिटी प्लेटफार्म एहसान के द्वारा हज और ईदुल जुहा के खास मौके पर कुर्बानी के लिए खास प्रोग्राम जारी कर दिया गया है

इस प्लेटफार्म के जरिए से कुर्बानी की नई स्कीम निकाली गई है बताया जा रहा है

Advertisement

1166201 135088847 1

कि कुर्बानी की नई स्कीम की फीस तकरीबन 799 रियाल निर्धारित को गई है।

images 17

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट एहसान प्लेटफार्म के द्वारा कुर्बानी स्कीम इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक कुर्बानी प्रोजेक्ट के साथ उनकी साझेदारी में ऑनलाइन जारी कराई जा रही है।

What is behind the story of Qurbani 3419590

प्लेटफॉर्म के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन इंजीनियर अब्दुल अजीज अल हम्मादी ने बताया कि कुर्बानी स्कीम बहुत ही ज्यादा सिंपल और आसान है

Advertisement

इसमें हिस्सा लेने के लिए बहुत ही कम वक्त लगता है जो कि 60 सेकंड से भी ज्यादा नहीं है।

What is behind the story of Qurbani 3419590

उन्होंने बताया कि कुर्बानी के जानवर नियम और शर्तो के मुताबिक होंगे। यह भी बताया कि कुर्बानी का गोश्त सऊदी अरब में सिर्फ उन्हीं लोगों कप दिया जाता है

जो कि योग्य हैं, यानी कि कुर्बानी के गोश्त का वितरण ज़रूरत मन्द लोगों में करने का पूरा व्यवस्था किया जाता है।

Advertisement

इस स्कीम के तहत उम्मीदवार एहसान प्लेटफार्म को अपना प्रतिनिधि बनाता है।

इस प्लेटफार्म में मौजूद फॉर्म के कुछ सवालों के जवाब बहुत ही सादे अंदाज में भरना होता है

उदाहरण के तौर पर यह पूछा जा सकता है कि कुर्बानी है या फिर अक़ीक़ा या फिर कफ़ारा या सदका किस काम के लिए जानवर को हलाल किया जा रहा है।

Advertisement