सऊदी अरब में हज सिक्योरिटी कमांडर की तरफ से मंगलवार के दिन एक सूचना जारी करते हुए कहा गया कि किसी भी व्यक्ति को बगैर वैध परमिट के पवित्र स्थलों की सीमा में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल हाजियों की तादाद को काफी हद तक सीमित कर दिया गया है। सभी हाजियों को केवल 4 विशेष मार्गों से प्रवेश करने की इजाजत मिल सकेगी और मुशायर के इलाके में कर्मचारियों को आंतरिक मंत्रालय की तरफ से परमिट जारी किए जाएंगे।
हज सिक्योरिटी फोर्स की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है जिसमें हज के सेक्युरिटी प्लान पेश किए गए हैं। सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हज सिक्योरिटी की व्यापक योजना के अलावा ट्रैफिक योजना से जुड़े जानकारियों से भी आगाह किया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हज सिक्योरिटी फोर्स के प्रमुख जनरल ज़ायद, सहायक रोड सेक्युरिटी फोर्स जनरल अब्दुल अजीज, अल मसाद, नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख जनरल डॉक्टर हमुद अल फर्ज और हज में पासपोर्ट के प्रवक्ता जनरल डॉक्टर सालेह अल मुरब्बा को सम्बोधित किया गया।
उन्होंने कहा कि ऐसे कोई भी व्यक्ति जिसके पास हज का परमिट मौजूद नहीं होगा उसे मुशायर मुकद्दस यानी कि मीना, अरफ़ात, मुज़दलफ़ा जाने के लिए परमिट नहीं दिया जाएगा।