Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में चारों तरफ घिरी सेक्युरिटी, हाजियों को लेकर किया गया नया ऐलान

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 14T133536.797

सऊदी अरब में हज सिक्योरिटी कमांडर की तरफ से मंगलवार के दिन एक सूचना जारी करते हुए कहा गया कि किसी भी व्यक्ति को बगैर वैध परमिट के पवित्र स्थलों की सीमा में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।

press 22

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल हाजियों की तादाद को काफी हद तक सीमित कर दिया गया है। सभी हाजियों को केवल 4 विशेष मार्गों से प्रवेश करने की इजाजत मिल सकेगी और मुशायर के इलाके में कर्मचारियों को आंतरिक मंत्रालय की तरफ से परमिट जारी किए जाएंगे।

Advertisement

press 33

हज सिक्योरिटी फोर्स की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है जिसमें हज के सेक्युरिटी प्लान पेश किए गए हैं। सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हज सिक्योरिटी की व्यापक योजना के अलावा ट्रैफिक योजना से जुड़े जानकारियों से भी आगाह किया गया है।

1168716 1993980321

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हज सिक्योरिटी फोर्स के प्रमुख जनरल ज़ायद, सहायक रोड सेक्युरिटी फोर्स जनरल अब्दुल अजीज, अल मसाद, नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख जनरल डॉक्टर हमुद अल फर्ज और हज में पासपोर्ट के प्रवक्ता जनरल डॉक्टर सालेह अल मुरब्बा को सम्बोधित किया गया।

1169211 955707234

उन्होंने कहा कि ऐसे कोई भी व्यक्ति जिसके पास हज का परमिट मौजूद नहीं होगा उसे मुशायर मुकद्दस यानी कि मीना, अरफ़ात, मुज़दलफ़ा जाने के लिए परमिट नहीं दिया जाएगा।

Advertisement