Connect with us

Saudi Arab

बकरा ईद की तैयारी जोरों शोरो पर है, ज़ायरीन के लिए भी यहाँ है ख़ास व्यवस्था

1157211 1003721012

खबरें मिली हैं कि जद्दा नगरपालिका के द्वारा मुसलमानों के त्योहार ईद उल अजहा की व्यवस्था की स्कीम पर काम करना शुरू कर दिया गया

है। जायरीन और यहां पर रहने वाले स्थानीय नागरिकों की छुट्टियों के दौरान देश के विभिन्न इलाकों से यहां पर आने वाले लोगों को विभिन्न तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।

Advertisement

dst 1381647 1974258 202007301806149288 1

आज़िल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक जद्दा नगर पालिका की तरफ से एक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया है

कि ईद उल अजहा के दौरान रेस्टोरेंट, मार्केट, कैटरिंग, शॉपिंग मॉल्स पर कड़ी नजर रखी जाएगी जद्दा नगर पालिका के द्वारा इस बात पर ध्यान दिया गया के अल हरमैन रोड हिजरा रोड और अलशाम रोड पर खासतौर से कड़ी नजर रखी जाएगी

यह तीनों रोड वह रोड है जिन से होते हुए कुर्बानी के जानवर लेकर जाए जाते हैं।

Advertisement

जद्दा नगर पालिका द्वारा बयान में कहा गया कि ईदगाह में सफाई व्यवस्था कुर्बानी के बाद जानवरों के कचरे को जल्द से जल्द उठवाने मनोरंजन क्षेत्र और समुद्री तटों की सफाई की खास व्यवस्था की गई है

यह वह सभी जगह है जहां पर हज और ईद उल अजहा के दिनों में जायरीन के साथ-साथ आम नागरिक और यहां पर रहने वाले प्रवासी भी सैर करने के लिए निकलते हैं और अपना वक्त गुजारते हैं।

Advertisement