Connect with us

Saudi Arab

कामगार के प्रोफेशन टेस्ट का पहला चरण शुरू, अगर आप में भी है कोई हुनर तो शामिल हो सकते हैं सऊदी जा सकते है

1000 3dbb2f8a7b

सऊदी अरब के साथ समाज कल्याण मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा 1 जुलाई 2021 को सऊदी लेबर मार्केट में कुशल श्रमिकों के प्रोफेशनल टेस्ट के पहले चरण की शुरुआत कर दी गई है।

सऊदी अरब की वेब न्यूज़ अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक समाज कल्याण मंत्रालय और जन शक्ति मंत्रालय के द्वारा अपने बयान में कहा गया है

Advertisement

कि धीरे-धीरे हैं हर एक एजेंसी के तकनीकी कर्मचारियों का प्रोफेशन टेस्ट कराया जाएगा।

प्रोफेशनल टेस्ट के आखिरी चरण को जनवरी 2022 में अंजाम दिया जाएगा। समाज कल्याण मंत्रालय के उप मंत्री अब्दुल्लाह सनीन ने बताया

कि मंत्रालय की तरफ से देश की लेबर मार्केट में कुशल श्रमिकों की प्रदर्शन को बेहतर बनाने उत्पादन को बढ़ाने और अकुशल श्रमिकों के शामिल होने पर रोक लगाने का अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisement

1157066 101902946

प्रोफेशनल टेस्ट प्रोग्राम के तहत 1000 से भी ज्यादा प्रोफेशनल कर्मचारियों को 23 बड़े प्रोफेशन में गठित किया जाएगा।

प्रोफेशन टेस्ट के दो ट्रैक बनाए गए हैं जिसमें पहले हर हुनरमंद के प्रोफेसन का टेस्ट उनके अपने देश में कराया जाएगा

lnsr llml lmdny

इस मकसद के लिए इंटरनेशनल टेस्ट सेंटर का सहयोग हासिल किया गया है।

Advertisement

1157071 477143256

इस टेस्ट में कामयाबी पाने के बाद हुनरमंद श्रमिकों का वीजा लग पाएगा। दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें

सऊदी अरब में स्थानीय सेंटर में जाना होगा।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *