Connect with us

Saudi Arab

सऊदी बनाएगा रियाद को दुनिया का सबसे हरा भरा शादाब शहर, अपने नाम के मतलब को पूरा करेगा, इसकी तैयारी शुरू

1156911 243466355

सऊदी अरब ने किया ग्रीन रियाद प्रोजेक्ट शुरू अपने ज्यादा टिकाऊ भविष्य को बनाने के लिए वैश्विक कोशिशों में

सऊदी अरब के किरदार को सबसे ज्यादा स्पष्ट रूप से पेश किया गया है जो कि सऊदी अरब के ग्रीन इनीशिएटिव का केंद्र होगा।

Advertisement

000 app1999121559997

सऊदी अरब के अरब न्यूज़ के रिपोर्ट में छपने वाले न्यूज के मुताबिक किसी भी बड़े शहर में हरियाली का सबसे काम अनुपात होने के बावजूद

सऊदी अरब की राजधानी बहुत जल्द ही एक हरी-भरी शादाबी नगरी के तौर पर सामने आने वाला है। यह अपने आप में ही एक बहुत बड़ा चैलेंज होने वाला है।riyadhgreen1 arabian business 0

 

जारी किए गए सरकारी बयान के मुताबिक बताया गया कि रियाद के हरियाली से इसके रहने वाले नागरिकों की जिंदगी बहुत बेहतर हो सकेगी

Advertisement

शहर को एक दिलकश मन्ज़र में बदला जा सकेगा और फिर इसे दुनिया की सबसे ज्यादा काबिल रहने की जगह बनाकर पेश किया जाएगा दुनिया का हर व्यक्ति अपने दिल मे रियाद में रहने की ख्वाहिश रखेगा।

p3 main2

आपको बता दें कि अरबी भाषा में रियाद का मतलब बाग़ होता है 14 वीं सदी में इस शहर को “हिज्र” के नाम से लोग जानते थे

हालांकि मशहूर मोरक्को यात्री इब्नबतूता ने नेहरों और पेड़ों के शहर के तौर पर इस शहर को चित्रित किया था।

Advertisement

रियाद में कुछ पार्क स्थापित किए गए हैं मिल्स एरिया के अंतर्गत किंग अब्दुल्लाह पार्क अपने फव्वारे के लिए लोगों में काफी ज्यादा मशहूर है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इस शहर में हरियाली की कमी है।

Advertisement