जद्दा के नगर पालिका के प्रवक्ता मोहम्मद अल बकमी ने हाल ही में एक विवादित बयान देते हुए कहा कि कब्रिस्तान को खाली करना का निशान गलती से सर्वे टीम की तरफ से लगा दिया गया था जिसके बारे मे पता लगने पर मिटा दिया गया है।
सऊदी अरब के सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक जद्दा नगर पालिका की तरफ से खाली कराए जाने वाले इलाकों में स्थित इमारतों पर निशान लगाते हुए उन्हें तोड़े जाने की तारीख दर्ज की जा रही है। नगरपालिका के सर्वे टीम के द्वारा अल कुंदरा के इलाके में स्थित एक प्राचीन कब्रिस्तान के दीवारों पर भी इसे खाली कराने की आखिरी तारीख को लिख दिया गया था।
demo pic
नगर पालिका की सर्वे टीम के द्वारा कब्रिस्तान की दीवारों पर लिखी गई इसे खाली कराने की अंतिम तिथि को देखकर सोशल मीडिया पर नगर पालिका टीम के द्वारा किए गए इस गैर जिम्मेदाराना हरकत को लेकर लोग नगरपालिका के तरफ से खाली कराए
demo pic
जाने वाले लेख और इसकी आखरी तारीख की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।
नगर पालिका के प्रवक्ता ने अखबार 24 के साथ बात करते हुए बताया कि जो कुछ भी हुआ है वह एक गलती थी जो कि इंसान से हो जाया करती है कब्रिस्तान को खाली कराए जाने को लेकर किसी भी प्रकार की निर्देश नहीं जारी किए गए थे यह सर्वे टीम की गलती थी।
खयाल रहे के जद्दा शहर के नए विकास योजना के तहत शहर के दक्षिणी इलाकों को तोड़ा जा रहा है इस संबंध में संस्थानों की तरफ से योजनाओं में आने वाले आबादी को खाली कराने के लिए नोटिस जारी किए जाते हैं।