Connect with us

Saudi Arab

जद्दा में एक प्राचीन कब्रिस्तान को पूरी तरह से खाली कराने की डेडलाइन देने पर मुसलमानो में मचा हड़कम्प

Facebook Ad 1200x628 px 70

जद्दा के नगर पालिका के प्रवक्ता मोहम्मद अल बकमी ने हाल ही में एक विवादित बयान देते हुए कहा कि कब्रिस्तान को खाली करना का निशान गलती से सर्वे टीम की तरफ से लगा दिया गया था जिसके बारे मे पता लगने पर मिटा दिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक जद्दा नगर पालिका की तरफ से खाली कराए जाने वाले इलाकों में स्थित इमारतों पर निशान लगाते हुए उन्हें तोड़े जाने की तारीख दर्ज की जा रही है। नगरपालिका के सर्वे टीम के द्वारा अल कुंदरा के इलाके में स्थित एक प्राचीन कब्रिस्तान के दीवारों पर भी इसे खाली कराने की आखिरी तारीख को लिख दिया गया था।

delhi kabristan sixteen nine

demo pic

नगर पालिका की सर्वे टीम के द्वारा कब्रिस्तान की दीवारों पर लिखी गई इसे खाली कराने की अंतिम तिथि को देखकर सोशल मीडिया पर नगर पालिका टीम के द्वारा किए गए इस गैर जिम्मेदाराना हरकत को लेकर लोग नगरपालिका के तरफ से खाली कराए

maxresdefault 4

demo pic

जाने वाले लेख और इसकी आखरी तारीख की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।

1343881 1889889559

 

नगर पालिका के प्रवक्ता ने अखबार 24 के साथ बात करते हुए बताया कि जो कुछ भी हुआ है वह एक गलती थी जो कि इंसान से हो जाया करती है कब्रिस्तान को खाली कराए जाने को लेकर किसी भी प्रकार की निर्देश नहीं जारी किए गए थे यह सर्वे टीम की गलती थी।

Advertisement

1343886 402072256

खयाल रहे के जद्दा शहर के नए विकास योजना के तहत शहर के दक्षिणी इलाकों को तोड़ा जा रहा है इस संबंध में संस्थानों की तरफ से योजनाओं में आने वाले आबादी को खाली कराने के लिए नोटिस जारी किए जाते हैं।

Advertisement