Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में धोबी और लॉन्ड्री के लिए जारी किये नए नियम , कपडा गंदा नहीं होना चाहिए उसे टोकरी में डालना है जरुरी गलती नहीं मानने पर जुर्माने की रकम अब दोगुनी

Facebook Ad 1200x628 px 71

सऊदी अरब में ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के द्वारा लॉन्ड्री के लिए नए नियमों को जारी कर दिया गया है जँच की शुरुआत शनिवार 15 जनवरी से शुरू कर दी गई है।

2589481 1683784997 1

सऊदी अरब के आजिल न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्ड्री मालिकों को खबरदार करते हुए कहा गया है कि सावधानी के सभी उपायों का पालन करें और निर्धारित किए गए सभी नियमों पर अमल करें जो भी चीज अनिवार्य की गई है

Advertisement

1558636

उसका पूरा ख्याल रखें अन्यथा उल्लंघन किए जाने पर 2,000 रियाल तक का जुर्माना लगा दिया जाएगा।

जारी किए गए नियमों के तहत बताया गया कि धुलाई के लिए आने वाले कपड़े डायरेक्ट जमीन पर रखना गैरकानूनी माना जाएगा जिस पर की 1000 रियाल का जुर्माना निर्धारित किया गया है।

1302169

लॉन्ड्री के हवाले से मंत्रालय का कहना है कि लॉन्ड्री के नियमों के बारे में सूचित कर दिया गया है दूसरी बार उल्लंघन दर्ज करने की स्थिति में जुर्माने की रकम डबल कर दी जाएगी। लॉन्ड्री में अस्थाई रूप से लगाई गई छत पर कपड़े धोने की व्यवस्था करना गैरकानूनी माना जाएगा।

Advertisement

1343906 1244498004

दुकान के बाहरी हिस्से को अलग करते हुए अस्थाई छत बनाने से दुकान में सीलन पैदा हो सकती है जिससे बैक्टीरिया में इकट्ठे हो सकते हैं।

8

लॉन्ड्री के लिए जारी नियमों के तहत उन्हें इसके लिए प्रतिबद्ध किया गया है कि वहां धुलाई के लिए लाए गए कपड़े को डायरेक्ट जमीन पर ना रखें। बल्कि उन्हें विशेष बास्केट में रखा जाए कपड़ों को बैक्टीरिया मुक्त रखने की पूरी व्यवस्था हो।

Advertisement