Connect with us

Saudi Arab

मस्जिद-ए-नबवी में अब इन नियमों के साथ रमजान शरीफ में इफ्तार का दस्तरखान लगाने की मिली इजाजत

Facebook Ad 1200x628 px 72

मस्जिद-ए-नबवी के प्रशासन के द्वारा इस महीने रमजान शरीफ के दौरान इफ़तार के दस्तरख्वान लगाया जाने के मामलों की समीक्षा की गई है। संबंधित कमेटी की तरफ से इफ्तार लगाने वालों के लिए मौजूदा कोरोना स्थिति को देखते हुए सावधानी पहल की सिफारिश करते हुए विभिन्न बिंदू पेश किए हैं।

1202211 1952160176

सऊदी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद-ए-नबवी के प्रशासन के द्वारा इस साल रमजान के महीने में इफ़्तार लगाने के लिए संबंधित कमेटी से सिफारिश की गई थी ताकि उनकी जागरूकता में इफ्तार का दस्तरखान पूरे नियमों के साथ लगाया जाए।

Advertisement

1343876 1574490724

मस्जिद ए नबवी के प्रशासन का इस संबंध में कहना है कि इफ्तार का दस्तरखान से संबंधित कमेटी की तरफ से जारी होने वाले सिफारिश में कहा गया है कि मस्जिद नववी शरीर में इफ्तार का दस्तरखान लगाने की इच्छा रखने वाले लाइसेंस शुदा कैटरिंग सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी से अनुबंध किया जाएगा जो कि निर्धारित किए गए मानकों के मुताबिक ही इफ्तार का सामान उपलब्ध कराएंगे।

masjidhun nabavi ifthar

मौजूदा कोरोना स्थिति को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन पर अमल करते हुए मस्जिद की एक सफ पर केवल 5 लोगों के बैठने का प्रबंध किया जाएगा।

a9cb925b0247a3db0dd9af35df35bfdb

हर रोजेदार एक तरफ ही बैठेंगे यानी कि किबला की तरफ अपना रुख कर के दूसरी तरफ बैठने की इजाजत नहीं है गौरतलब है कि मदीना मुनव्वरा के मस्जिद-ए-नबवी में कोरोना से पहले रमजान शरीफ के महीने में हर साल 1 बड़े पैमाने पर इफ्तार का दस्तरखान लगाने की परंपरा प्राचीन समय से रही है।

Advertisement

 

इफ्तार का दस्तरखान लगाने के लिए देश से बाहर भी बड़ी तादाद में लोग मदीना मुनव्वरा आते हैं उनकी कोशिश रहती कि वह मस्जिद-ए-नबवी शरीफ के आंतरिक प्रांगण में इफ्तार का दस्तरखान लगाने का परमिट हासिल कर सके।

Advertisement