सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि कोरोना से बचाव के लिए 5 से लेकर 11 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाने की शुरुआत कर दी गई है।
अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक देश के सभी इलाके कोरो’ना वैक्सिनेशन सेंटर में नागरिकों और विदेशी प्रवासियों को मुफ्त में वैक्सीन की खुराक दी जा रही है। कोरो’ना से बचाव के लिए सऊदी अरब में वैक्सीनेशन की शुरुआत 17 दिसंबर 2020 से कर दी गई थी जिसका दूसरा चरण 18 फरवरी 2021 को शुरू कर दिया गया है।
प्रारंभिक चरण में स्वास्थ्य संस्थान से संबंध रखने वाले क्षेत्र के अलावा कोरो’ना के खत’रनाक मरीजों और बुजुर्ग लोगों को वैक्सीन दिए जा रहे थे। दूसरे चरण के तहत उम्र की सीमा में कमी करते हुए 50 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत कर दी गई थी।
इसके बाद अन्य चरण में 18 से लेकर 50 साल की उम्र कर दी गई थी। 5 साल और उससे ज्यादा के उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन के पहले चरण की शुरुआत पिछले महीने ही की गई थी। जिसमें कि ऐसे बच्चों को प्राथमिकता दी गई है जो कि किसी प्रकार के रोग से ग्रसित हैं।
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि इस उम्र के बच्चों के लिए वैक्सिनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत की जा रही है। जिसके तहत सभी बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी।