Connect with us

Saudi Arab

सऊदी सऊदी ने अब छोटे बच्चों को कोरो’ना वैक्सिन की दूसरी ख़ुराक देन किया शुरू

Facebook Ad 1200x628 px 73

सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि कोरोना से बचाव के लिए 5 से लेकर 11 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाने की शुरुआत कर दी गई है।

2818966 138668532

अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक देश के सभी इलाके कोरो’ना वैक्सिनेशन सेंटर में नागरिकों और विदेशी प्रवासियों को मुफ्त में वैक्सीन की खुराक दी जा रही है। कोरो’ना से बचाव के लिए सऊदी अरब में वैक्सीनेशन की शुरुआत 17 दिसंबर 2020 से कर दी गई थी जिसका दूसरा चरण 18 फरवरी 2021 को शुरू कर दिया गया है।

Advertisement

179549 0

प्रारंभिक चरण में स्वास्थ्य संस्थान से संबंध रखने वाले क्षेत्र के अलावा कोरो’ना के खत’रनाक मरीजों और बुजुर्ग लोगों को वैक्सीन दिए जा रहे थे। दूसरे चरण के तहत उम्र की सीमा में कमी करते हुए 50 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत कर दी गई थी।

1343856 955285914

इसके बाद अन्य चरण में 18 से लेकर 50 साल की उम्र कर दी गई थी। 5 साल और उससे ज्यादा के उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन के पहले चरण की शुरुआत पिछले महीने ही की गई थी। जिसमें कि ऐसे बच्चों को प्राथमिकता दी गई है जो कि किसी प्रकार के रोग से ग्रसित हैं।

1910114

इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि इस उम्र के बच्चों के लिए वैक्सिनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत की जा रही है। जिसके तहत सभी बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी।

Advertisement