सऊदी ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के द्वारा आधुनिक वैश्विक मानकों के मुताबिक देश भर में राजमार्ग और 2 वे रास्तों का एक जाल बिछाया गया है। देश के राजमार्ग शहरों के और प्रांत को जोड़ने वाली सड़कें दुनिया भर में बेहतरीन बताई जाती हैं।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक मक्का शाही कारोबार में ट्रांसपोर्ट कमेटी के सदस्य माहिर ने बताया कि मक्का मुकर्रमा और ताइफ़ को जोड़ने वाले राजमार्ग सऊदी अरब के पहले बाकायदा राजमार्ग हैं।
उन्होंने बताया कि इस राजमार्ग को 1344 हिजरी के हिसाब के मुताबिक 1925 में तैयार किया गया था। उस वक़्त देश भर में सभी सड़कें कच्ची हुआ करती थी। जिनसे की गाड़ियों के जरिए से यात्रा बेहद दुश्वार हुआ करती थी। उस वक्त की सड़कें ऊँटो और घोड़ों के लिए बेहद खास हुआ करती थी औऱ उन्हीं दोनों के जरिए से सफर भी किया जाता था।
उन्होंने बताया कि सऊदी अरब के दो महत्वपूर्ण राजमार्ग में मक्का मुकर्रमा मदीना मुनव्वरा रोड रियाद ताइफ़ रोड जद्दा मक्का रोड रियाद दम्माम रोड रियाद कसीम रोड अल लेस जाजान रोड ज़िक्र करने के काबिल है। इनके अलावा अन्य सड़कें भी देश के विभिन्न ने प्रांत को एक दूसरे के साथ जोड़े हुए हैं। जिससे लोगों को काफी ज्यादा फायदा पहुंचता है एक जगह से दूसरी जगह बहुत आसानी से और कम वक्त में दूसरी जगह जा पाते हैं।