Connect with us

Saudi Arab

बहरीन ओमान कतर कुवैत खाड़ी के सभी देश अपनी ताकत मज़बूत बनाने को आए साथ

Facebook Ad 1200x628 px 75

कुवैत ओमान कतर और बहरीन के सिक्योरिटी फोर्स खाड़ी सहयोग काउंसिल के सदस्य देशों के संयुक्त में शामिल होने के लिए गुरुवार के दिन सऊदी अरब पहुंच चुकी है।

oman2

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले रॉयल ओमान पुलिस की टुकड़ी वहां पर पहुंची थी जिसका नेतृत्व कर्नल सालेह मुबारक ने किया था।

Advertisement

 

कतर फोर्स बोइंग c-17 मिलिट्री कार्गो विमान पर पहुंचे थे। जिसका नेतृत्व मेजर अल युसूफ अली अहमद ने किया था। कुवैत की टुकड़ी के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल्ला अतिकी हैं जिन्होंने विवरण पेश करते हुए बताया कि इस अभ्यास का मकसद जीसीसी रियासत के बीच में संपर्क और फील्ड सहयोग को बढ़ाना है।

GCC security forces are stationed at the joint drill. 17e6228c18c medium

बहरीन की टुकड़ी किंग फहद के जरिए से पहुंची थी जो कि सऊदी अरब के पूर्वी शहर अल खोबर को बहरीन के साथ मिलाता है।

Advertisement

 

यूनाइटेड अरब अमीरात की सिक्योरिटी फोर्स बुधवार के दिन देश में पहुंची थी सऊदी अरब के रक्षा मंत्रालय के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया कि अरब खाड़ी सिक्योरिटी 3 अभ्यास इस महीने पूर्वी प्रांत दमाम में आयोजित किया जाएगा।

3014591 2114028488

सऊदी आंतरिक मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी किए गए बयान के मुताबिक इस अभ्यास का मकसद खाड़ी सहयोग काउंसिल के देशों के बीच में सिक्योरिटी के क्षेत्र में सहयोग को और ज्यादा मजबूत बनाना और आपसी सद्भाव के स्तर को ऊंचा करना है।

Advertisement