Connect with us

Saudi Arab

65 लाख की शहद बेचने के बाद सातवें हनी फेस्टिवल की हुई शुरुआत

Facebook Ad 1200x628 px 80

जाजान के शहर में हनी फेस्टिवल की शुरुआत की गई है। इस फेस्टिवल में 15 से ज्यादा प्रकार की स्थानीय शहद प्रशंसकों के लिए रखे गए हैं।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि पिछले साल में जाजान हनी फेस्टिवल देश में असाधारण तौर पर मशहूर हो जाने की वजह से सऊदी अरब के विभिन्न शहरों से शहद के उपयोग से जुड़े हुए लोग फेस्टिवल में भागीदारी करने के लिए शामिल होते हैं।

dst 1678292 3021437 24 6 2022011414470365

इस फेस्टिवल में आने वाले लोगों को शहद के उद्योग के बारे में एक बेहद अहम जानकारी भी प्रदान की जा रही है जिसमें लोगों को शहद के फायदे के बारे में और उसको हासिल करने के तरीके के बारे में बताया जाता है।

TPCI product Honey

सऊदी अरब के इस मशहूर हनी फेस्टिवल का मकसद जाजान के शहद के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना है ताकि दूरदराज के लोग भी इस बात को जान सके कि जाजान की शहद किस कदर अलग और फायदेमंद है और यह दूसरे शहद से कितनी अलग है इस फेस्टिवल में आने वाले लोग विभिन्न प्रकार की शहद के बारे में जानकारी हासिल कर पाते हैं। और इन सब में सबसे ज्यादा मशहूर जाजान की बेरी का शहद है।

Advertisement

 

पिछले साल यानी कि छठे हनी फेस्टिवल के दौरान 16 टन जाजान के शहद की बिक्री की गई थी। जिसकी कीमत तकरीबन 65 लाख टन के करीब बताई गई थी पिछले साल के मेले में 20 लाख़ रियाल कीमत की शहद को बेचा गया था।

Advertisement