Connect with us

Saudi Arab

डकार रैली में चौथी बार जीत गया अरब का यह नागरिक

Facebook Ad 1200x628 px 81

कतर के नासिर अल अतियक द्वारा सऊदी डकार रैली 2022 का टाइटल शुक्रवार को चौथी बार अपने नाम कर लिया गया है।

 

Advertisement

जबकि सऊदी अरब के यज़ीद अल राज़ी तीसरे नंबर पर रहे हैं। सऊदी अरब की सबक वेब्साइट की रिपोर्ट के मुताबिक कतर के अल अतिया इससे पहले साल 2011 में उसके बाद साल 2015 में और फिर उसके बाद साल 2019 में भी इस टाइटल को अपने नाम करवा चुके हैं। वहीँ फ्रांस के सिबेशचन दूसरे नम्बर पर रहे हैं।

1344556 1690398651

इस रैली में अपना नाम होने पर नासिर ने यह बताया कि आज जो एहसास मुझे हो रहा है। वह यकीन के काबिल नहीं है मैं बेतहाशा खुशी महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने चौथा टाइटल अपने नाम कर लिया है। और इसके साथ ही उन्होंने “फिन एरी विंटन” के साथ अपने टाइटल की तादाद की बराबरी कर ली है और अब वह आठ टाइटल हासिल करने वाले पीटर हेंसिल के रिकॉर्ड को तोड़ने की चाहत रखते हैं।

14 dakar 3

वहीं दूसरे नंबर पर आने वाले फ्रांस के सेबेस्टियन के द्वारा बयान में कहा गया कि इस नतीजे से वह परेशान बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने कहा कि रैली बहुत ही अच्छी रही है। और दूसरे नंबर पर आने के लिए भी बहुत ही ज्यादा जद्दोजहद करनी पड़ती है। तब जाकर आप इस मुकाम को हासिल कर पाते हैं। इसके अलावा डकार रैली 2022 के आखिरी चरण के दौरान ताइफ़ में रैली में शामिल होने वाले कार ड्राइवरों में से एक की गाड़ी को हादसे का सामना करना पड़ा है जिसके नतीजे में ड्राइवर की मौत तक हो चुकी है।

Advertisement

14 dakar 1

ताइफ़ हेल्थ के मीडिया प्रवक्ता सिराज अल हमीदन ने बताया कि शुक्रवार की नमाज के बाद जनरल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रैली में शामिल होने वाले ड्राइवर के गाड़ी को हादसे का सामना करना पड़ा है। हादसा हो जाने के बाद एंबुलेंस के जरिए से उसे अस्पताल लाया गया है।

 

बताया गया है कि जिस व्यक्ति के साथ घटना हुई है वह कार ड्राइवर फ्रांस का नागरिक है। जबकि उसका साथी बेल्जियम की नागरिकता रखता है वह भी जख्मी हुआ है लेकिन उसे मामूली जख्म आए हैं।

Advertisement