Connect with us

Saudi Arab

मस्जिद अल हराम में नमाजियों को 6,000 छातों का वितरण

Facebook Ad 1200x628 px 82

हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा शुक्रवार के दिन अहमद अल राज़ी और नमाजियों को बारिश और मौसम की स्थिति से बचाने के लिए छातो को बांटा गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा ट्विटर अकाउंट के जरिए से बताया गया है कि शुक्रवार को मस्जिद अल हराम में उमरा जायरीन और नमाजियों में 6,000 छातों को बांटा गया है।

1859071

इस संबंध में हरम शरीफ की जनरल प्रेसिडेंसी प्रशासन का कहना है कि छातो का वितरण की सेवा हमारे लिए सम्मान की बात है। हरम शरीफ के प्रशासन गर्मी के मौसम बारिश के मौसम और इसी तरह से बदलते हुए मौसम की स्थिति में के मुताबिक छातो के वितरण की व्यवस्था करती आ रही है।

प्रशासन का इस संबंध में यह भी कहना है कि अतीत में भी छातों के वितरण का सिलसिला हरम शरीफ में आने वाले सभी जायरीन के लिए जारी किया गया था और आगे भी हमेशा हरम शरीफ में आने वाले सभी जायरीन के लिए जारी किया जाता रहेगा।

Advertisement

2815471 807806154

प्रशासन का इस संबंध में कहना है कि यहाँ पर आने वाले जायरीन और नमाजियों को राहत और आराम पहुंचाने के लिए हर मुमकिन पहल की जाती है और हमेशा इसकी कोशिश की जाती रही है ताकि यहां पर आने वाले सभी लोग आसानी और सुकून के साथ अपनी बात को अंजाम दे सकें और उन्हें यहां पर राहत मेहसूस कर सकें।

Advertisement