Connect with us

Saudi Arab

भारत को हरा कर जीतूंगा गोल्ड मैडल ओलम्पिक में सऊदी के मशहूर कराटे चैंपियन ने किया दावा

kkk

सऊदी अरब में कराटे के चैंपियन तारीक हमदी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में अपने गोल्ड मेडल को बढ़ाने की उम्मीद रखते हैं। तारीक हमदी टोक्यो ओलंपिक के दौरान 23 साल के हो चुके होँगे। वह सऊदी अरब के राष्ट्रीय टीम में सबसे डेकोरेटेड एथिलीट माने जाते हैं।

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक 2009 में 15 साल की उम्र में तारीक ने कराटे शुरू किया था इसके बाद तारीक ने साल 2013 में उज़्बेकिस्तान में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में सऊदी अरब के लिए गोल्ड मेडल जीता था।

Advertisement

1173826 1594205076

2015 में जकार्ता कराटे वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले सऊदी बने थे।

तारिक हमदी साल 2017 में 75 किलोग्राम कैटेगरी के 4 टूर्नामेंट के दौरान गोल्ड मेडल अपने नाम कराया था।

जिनमे कि इंडोनेशिया में एशियन चैंपियनशिप क्रोशिया में होने वाले वर्ल्ड कप कजाखस्तान में अंडर 23 एशियन चैंपियनशिप और एशियन सीनियर चैंपियनशिप शामिल हैं।

Advertisement

साल 2017 में उन्हें वर्ल्ड मोस्ट प्रॉमिसिंग कराटे एथिलीट ऑफ दी ईयर के ख़िताब से नवाजा गया था।

तारिक हमदी ने एक साल के बाद स्पेन में वर्ल्ड लीग यूनाइटेड अरब अमीरात में वर्ल्ड प्रीमियर लीग और जकार्ता में एशियन गेम्स में 3 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए।

Advertisement