अरब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि कोरोना महामारी की वजह से सऊदी अरब के द्वारा सीमित संख्या में हज करने के लिए लोगों को परमिट जारी किए गए हैं। बताया गया है कि करीब 5 लाख हज के लिए आवेदन किए गए थे
जिसमें से कि 60 हज़ार लोगों को ही चुना गया है साल 2019 में लगभग 25,00,000 लोगों के द्वारा हज किया गया था। इस साल ज़ायरीन के लिए पूर्ण रूप से वैक्सिन लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
इस साल जिन लोगों को भी हज करने की इजाजत मिली हैं उन्होंने बताया कि
हम बता नहीं सकते कि हज का परमिट मिलने पर हमें कितनी ज्यादा खुशी मिली है इस साल 60 हज़ार लोगों को परमिट जारी किया गया है और हम लोग उनमें से एक हैं।
हज परमिट हासिल करने वाले लोगों का कहना है कि सरकार ने इस सीज़न के दौरान हर तरह सावधानी बरती है
और हम उम्मीद करते हैं कि वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए हज के दौरान भी सभी तरह की बेहतर व्यवस्थाएं की गई होँगी।
आपको बता दें कि इस साल हज के लिए उनहीँ लोगों को चुना गया है जिन्होंने इससे पहले कभी भी हज का फर्ज अदा नही किया है
इसके अलावा उन लोगों को प्राथमिकता दी गई है जिन्होंने वैक्सिन की दोनो ख़ुराक़ प्राप्त कर ली है।