Connect with us

Saudi Arab

सन्कट भरे माहौल में हज का परमिट प्राप्त करने वाले मुसलमानो ने कही ऐसी बातें

Facebook Ad 1200x628 px 2

अरब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि कोरोना महामारी की वजह से सऊदी अरब के द्वारा सीमित संख्या में हज करने के लिए लोगों को परमिट जारी किए गए हैं। बताया गया है कि करीब 5 लाख हज के लिए आवेदन किए गए थे

जिसमें से कि 60 हज़ार लोगों को ही चुना गया है साल 2019 में लगभग 25,00,000 लोगों के द्वारा हज किया गया था। इस साल ज़ायरीन के लिए पूर्ण रूप से वैक्सिन लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

Advertisement

इस साल जिन लोगों को भी हज करने की इजाजत मिली हैं उन्होंने बताया कि

हम बता नहीं सकते कि हज का परमिट मिलने पर हमें कितनी ज्यादा खुशी मिली है इस साल 60 हज़ार लोगों को परमिट जारी किया गया है और हम लोग उनमें से एक हैं।

shutterstock 1119284684

हज परमिट हासिल करने वाले लोगों का कहना है कि सरकार ने इस सीज़न के दौरान हर तरह सावधानी बरती है

Advertisement

और हम उम्मीद करते हैं कि वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए हज के दौरान भी सभी तरह की बेहतर व्यवस्थाएं की गई होँगी।

1174171 958769843 1

 

आपको बता दें कि इस साल हज के लिए उनहीँ लोगों को चुना गया है जिन्होंने इससे पहले कभी भी हज का फर्ज अदा नही किया है

Advertisement

shutterstock 1407087668

इसके अलावा उन लोगों को प्राथमिकता दी गई है जिन्होंने वैक्सिन की दोनो ख़ुराक़ प्राप्त कर ली है।

Advertisement