सऊदी अरब के जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के मंत्री अहमद अल राजी ने बताया कि सभी लोगों को खुदा की दी हुई नेमत की कद्र करना चाहिए।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक अल राज़ी ने यह पैगाम विश्व खाद्य कार्यक्रम के लिए एक वीडियो में दिया है जो कि 2019 के दौरान भोजन की भारी मात्रा में व्यर्थ होने के संबंध में जारी किया गया है। बता दें कि साल 2019 के दौरान 931 मिलियन टन खाद्य सामग्री को बर्बाद किया गया है।
मन्त्री जी ने बचे हुए खाने के संरक्षण और उसके जरूरत मन्द लोगो तक पहुँचाने पर खैरात संगठन की सेवाओं पर उनकी प्रशंसा की है।
संबंधित संगठन के कार्यवाहक अब्दुल्लाह अल सबीई ने बताया कि कल्याण संगठन सेंटर स्थापित किए गए हैं ताकि एक तरफ तो खाने-पीने की सामग्री को बर्बाद होने से बचाया जा सके और दूसरी तरफ खाद्य सामग्री को वास्तविक जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा सके। रियाद में इस संबंध में सबसे ज्यादा काम किया गया है।
उन्होंने बताया कि रियाद में फल और सब्जी के केंद्र से संपर्क में हैं देश में सबसे ज्यादा बर्बाद सब्जियां और फल रियाद में किए जाते हैं। बता दें कि सब्जी और फलों को बर्बाद होने से बचाने के लिए कल्याण संगठन केंद्र स्थापित किए गए हैं जो कि काफी ज्यादा प्रभावी साबित हो रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि कल्याण संगठन और संस्थान सभी मिलजुल कर साथ में काम कर रहे हैं। 50 टन बर्बाद सब्जियों और फलों के जरूरतमंद परिवारों में वितरित किए जा रहे हैं।