Connect with us

Saudi Arab

सूडान के राष्ट्रपति से सऊदी शाही सलाहकार ने की खास मुद्दों पर चर्चा

1400341 1641759180

दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति जनरल सल्फाकीर है शुक्रवार के दिन राष्ट्रपति पद पर नियुक्त दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति जनरल के साथ उन्होंने मुलाकात की है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक अहमद अल कहतान ने दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति सरकार और जनता के लिए किंग सलमान और क्राउन प्रिंस की तरफ से खुशहाली का पैगाम पहुंचाया है।

 

संदेश में सऊदी नेतृत्व के द्वारा दक्षिण सूडान के अतिरिक्त विकास और खुशहाली के लिए नेक दुआओं को व्यक्त किया गया है। दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति के द्वारा भी अहमद कतान को किंग सलमान और सऊदी सरकार और यहाँ के जनता के लिए सद्भावना से भरा पैगाम भेजा गया है।

Advertisement

इस खास मौके पर सऊदी अरब और दक्षिण सूडान के संबंध और सभी क्षेत्रों में उन्हें मजबूत बनाने के तरीकों की समीक्षा की गई है। इसके अलावा आपसी हित के मामले में स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्थिति भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

 

दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति के द्वारा रियाद में एक्सपो 2030 की मेजबानी से संबंधित संबंधित देश के आवेदन का समर्थन किया गया है।

Advertisement

 

अहमद अल कहतान ने दक्षिण सूडान का शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि यह समर्थन दोनों देशों के अलग-अलग संबंधों की निशानी है। इस खास मौके पर दक्षिण सूडान में तैनात सऊदी राजदूत अली जफर भी मौजूद रहे थे।

Advertisement