सऊदी अरब की पहली अंतरराष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी प्रबंधन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में करीब 65000 लोगों के द्वारा भागीदारी की गई है। जिसमें 4 दिन के दौरान करीब 29.7 बिलियन रियाल का अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक प्रबंधन के द्वारा बताया गया है कि 42 देश से करीब 600 रक्षा और सिक्योरिटी प्रदर्शन में और के द्वारा इस नुमाइश में हिस्सा लिया गया है।
जिसकी व्यवस्था देश की जनरल अथॉरिटी मिलिट्री इंडस्ट्री के द्वारा किया गया था।
वर्ल्ड डिफरेंस शो के चीफ़ कमर्शियल ऑफिसर अमांडा स्टीनर ने अरब न्यूज़ को बताया है कि हमारा बुनियादी मकसद लोगों को देश में स्वागत करना है।
वह सऊदी अरब आकर देश की स्वागत करने वाले प्रकृति का अनुभव करना था जिसको निश्चित तौर पर विजन 2030 की स्थिति हासिल किया गया है।
अमांडा स्टीनर ने बताया कि नेटवर्किंग के मौके और कारोबार के संबंध के निर्माण के अलावा इस प्रदर्शनी में अमेरिका में तैनात सऊदी राजदूत शहजादी रीमा बिन्त बंदर की भागीदारी प्रभावी थी।
वर्ल्ड डिफेंस शो के चीफ कमर्शियल ऑफिस अमांडा स्टीनर ने बताया कि हमारे पास कुछ हैरत भरी महिलाएं थी महिलाएं बल्कि अंतरराष्ट्रीय महिलाएं जो कि अपने कैरियर के बारे में बताति हैं
उन्होंने जिस तरह से इसे हासिल किया है। जहां पर वह आज पहुंच पाई हैं। बल्कि इसके साथ ही नौजवान नस्ल के बारे में भी बताया कि वह इंडस्ट्री में किस तरह से काम कर रहे हैं।