सऊदी अरब और बहरीन को जोड़ने वाले किंग फहद पुल पर गाड़ियों की आवाजाही बहाल हो चुकी है। सिस्टम में कुछ खराबी हो जाने की वजह से बहरीन जाने वाली गाड़ियों की कतार लग चुकी थी।
आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक किंग फहद पुल से जारी होने वाली रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों देशों से गाड़ियों की आवाजाही रोजाना के मुताबिक ही हो रही थी कि अचानक इनफार्मेशन सेंटर में कुछ तकनीकी खराबी हो जाने की वजह से पुल पर भारी ट्रैफिक लग गया।
तकनीकी गड़बड़ी हो जाने के बाद कुछ ही समय के अंदर गाड़ियों की एक भारी भीड़ पुल पर लग गई जबकि बहुत सारे मुसाफिरों ने इस भीड़ को बर्दाश्त ना करने के लिए अपने सफर को ही निलंबित कर दिया।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के द्वारा खुलासा करते हुए बताया गया कि सिस्टम के बहाल हो जाने के बाद ट्रैफिक को दोबारा से ठीक किया गया। चेक पोस्ट इनफार्मेशन सिस्टम में तकनीकी खराबी को कुछ ही घंटों के भीतर दूर कर दिया गया।
इससे पहले सैकड़ों लोग इस थका देने वाले इंतजार से तंग आकर बहरीन के पुल से वापस लौट गए और अपने-अपने शहरों को चल दिए।