Connect with us

Saudi Arab

किंग फहद पुल पर सिस्टम में आई खराबी, गाड़ियों का कई किलोमीटर तक लगा लम्बा जाम

Facebook Ad 1200x628 px 69

सऊदी अरब और बहरीन को जोड़ने वाले किंग फहद पुल पर गाड़ियों की आवाजाही बहाल हो चुकी है। सिस्टम में कुछ खराबी हो जाने की वजह से बहरीन जाने वाली गाड़ियों की कतार लग चुकी थी।

file 02 1454409171683932100

आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक किंग फहद पुल से जारी होने वाली रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों देशों से गाड़ियों की आवाजाही रोजाना के मुताबिक ही हो रही थी कि अचानक इनफार्मेशन सेंटर में कुछ तकनीकी खराबी हो जाने की वजह से पुल पर भारी ट्रैफिक लग गया।

Advertisement

unnamed 1

तकनीकी गड़बड़ी हो जाने के बाद कुछ ही समय के अंदर गाड़ियों की एक भारी भीड़ पुल पर लग गई जबकि बहुत सारे मुसाफिरों ने इस भीड़ को बर्दाश्त ना करने के लिए अपने सफर को ही निलंबित कर दिया।

354ed926 91fe 4406 af84
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के द्वारा खुलासा करते हुए बताया गया कि सिस्टम के बहाल हो जाने के बाद ट्रैफिक को दोबारा से ठीक किया गया। चेक पोस्ट इनफार्मेशन सिस्टम में तकनीकी खराबी को कुछ ही घंटों के भीतर दूर कर दिया गया।

e254df62 f2e0 405e 81eb

इससे पहले सैकड़ों लोग इस थका देने वाले इंतजार से तंग आकर बहरीन के पुल से वापस लौट गए और अपने-अपने शहरों को चल दिए।

Advertisement