अब E-platform के ज़रिए से ऐबशार के द्वारा यह ऐलान करते हुए कहा गया है कि अब देश के अंदर आगमन के लिए रजिस्ट्रेशन भी ऐबशार के ज़रिए से ऑनलाइन कराया जा सकता है।
सऊदी अरब के अखबार 24 के रिपोर्ट के मुताबिक नए सिस्टम के तहत देशभर में रहने वाले विदेशी प्रवासी और विजिट विजा पर देश में आने वाले कम से कम 72 घंटे पहले करोना से जुड़े स्वास्थ्य जानकारी का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करा सकते हैं यह सुविधा एयरपोर्ट बंदरगाह पर सीमा सरहदों पर इमीग्रेशन की कार्रवाई में आसानी देने के लिए बनाई गई है।
ऐबशार के द्वारा इस बात पर ध्यान दिलाया गया है कि इस सुविधा के साथ विभिन्न प्रकार के लोगों को इससे फायदा हासिल होगा।
सऊदी अरब के नागरिकों के साथ आने वाले घरेलू कर्मचारी वैक्सीन लगाए गए लोग इलाज के लिए आने वाले लोग वैक्सिन लगवाने के बाद आने वाले लोग वैक्सिन लगाए हुए विदेशी प्रवासी और बगैर वैक्सिन के विदेशी प्रवासी सभी को इससे काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है।
ऐबशार के द्वारा यह कहा गया है कि इस सुविधा के साथ फायदा उठाने के लिए ऐबशार प्लेटफार्म के मेन पेज पर जाना होगा इस सुविधा तक पहुंच हासिल की जाए इसके बाद कदूम प्लेटफार्म पर जाना होगा यहां पर पंजीकरण प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।