Connect with us

Saudi Arab

भारतीय प्रवासियों के लिए ऐबशार ने दी एक और नई सुविधा, जल्द उठाए इससे लाभ

Facebook Ad 1200x628 px 68

अब E-platform के ज़रिए से ऐबशार के द्वारा यह ऐलान करते हुए कहा गया है कि अब देश के अंदर आगमन के लिए रजिस्ट्रेशन भी ऐबशार के ज़रिए से ऑनलाइन कराया जा सकता है।

Procedure to Activate Digital Iqama through Absher Individuals for Saudi Expats and Citizens Saudi Expatriates.com min
सऊदी अरब के अखबार 24 के रिपोर्ट के मुताबिक नए सिस्टम के तहत देशभर में रहने वाले विदेशी प्रवासी और विजिट विजा पर देश में आने वाले कम से कम 72 घंटे पहले करोना से जुड़े स्वास्थ्य जानकारी का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करा सकते हैं यह सुविधा एयरपोर्ट बंदरगाह पर सीमा सरहदों पर इमीग्रेशन की कार्रवाई में आसानी देने के लिए बनाई गई है।

26 abshir 2
ऐबशार के द्वारा इस बात पर ध्यान दिलाया गया है कि इस सुविधा के साथ विभिन्न प्रकार के लोगों को इससे फायदा हासिल होगा।

सऊदी अरब के नागरिकों के साथ आने वाले घरेलू कर्मचारी वैक्सीन लगाए गए लोग इलाज के लिए आने वाले लोग वैक्सिन लगवाने के बाद आने वाले लोग वैक्सिन लगाए हुए विदेशी प्रवासी और बगैर वैक्सिन के विदेशी प्रवासी सभी को इससे काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है।

Advertisement

1210641 1972203101
ऐबशार के द्वारा यह कहा गया है कि इस सुविधा के साथ फायदा उठाने के लिए ऐबशार प्लेटफार्म के मेन पेज पर जाना होगा इस सुविधा तक पहुंच हासिल की जाए इसके बाद कदूम प्लेटफार्म पर जाना होगा यहां पर पंजीकरण प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।